पदाधिकारियों ने किया भूमि का अवलोकन
Advertisement
नवगछिया में खुलेगा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल
पदाधिकारियों ने किया भूमि का अवलोकन नवगछिया : सरकार के सात निश्चय को नवगछिया में उतारने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में नवगछिया अनुमंडल में एक एएनएम ट्रेनिंग स्कूल खोलने की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है. विभागीय निर्देश पर ट्रेंनिग स्कूल के लिए जमीन देखने […]
नवगछिया : सरकार के सात निश्चय को नवगछिया में उतारने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में नवगछिया अनुमंडल में एक एएनएम ट्रेनिंग स्कूल खोलने की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है. विभागीय निर्देश पर ट्रेंनिग स्कूल के लिए जमीन देखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के जरिये महिलाओं को सशक्त करने और स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की सरकार की योजना है. इस स्कूल में एक ही भवन में ट्रेनिंग के साथ साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
अनुमंडल परिसर में ट्रेनिंग स्कूल भवन बनने की संभावना : स्थानीय प्रशासन को स्कूल भवन के लिए अनुमंडल अस्पताल परिसर की जमीन उपयुक्त लगी. लेकिन, स्कूल भवन के लिए 60 गुना 50 स्क्वायर मीटर का भूखंड चाहिए था जो कि अनुमंडल
अस्पताल परिसर में उपलब्ध नहीं हो पाया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की सलाह पर पदाधिकारियों की टीम ने अनुमंडल परिसर में भूमि का अवलोकन किया. जिसमें पता चला कि अनुमंडल परिसर में पर्याप्त भूमि है और यहां की जगह भी अच्छी है. कुछ स्थानीय लोगों ने पदाधिकारियों को बताया कि जिस जमीन का अवलोकन किया गया है वह काफी पहले नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के नाम से ही अधिग्रहित की गयी थी. प्राथमिक स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा चयनित स्थल को लेकर सहमति बन गयी है.
बुधवार को भूमि का अवलोकन करने वाले पदाधिकारियों में डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला, नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा बीपी राय, नवगछिया सीओ उदयकृष्ण यादव, वरीय अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल आदि थे.
कहते हैं पदाधिकारी : अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ बीपी राय ने कहा कि अनुमंडल परिसर में पर्याप्त भूमि है. इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी. वहां से निर्देश आने पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement