गुडगांव की वेपकॉस कंपनी कर रही गंगा का सर्वे
कहलगांव : साहिबगंज से बक्सर के बीच लगभग तीन सौ किलोमीटर की लंबाई में गंगा के सर्वे का काम गुडगांव की कंपनी वेपकॉस कर रही है. कहलगांव स्थित उत्तरवाहिनी गंगा तट पर मंगलवार को सर्वे का काम शुरू हुआ. सात सदस्यीय सर्वे टीम गंगा की लगातार घट रही गहराई तथा बाढ़-कटाव की स्थिति का आकलन करना है.
डीजीपीएस मशीन से फोटोग्राफिक सर्वे किया जायेगा. गंगा के तटीय इलाके की मौजूदा स्थिति और जगह-जगह गंगा की सिकुडती गहराई का भी अवलोकन सर्वे टीम करेगी. साउंड सिस्टम के जरिये भी पानी के अंदर की उथल-पुथल व समतलीय मौजूदा हालात की जानकारी एकत्रित की जा रही है. गंगा के तटीय इलाकों की स्थिति का भी मूल्यांकन भी टीम कर रही है.
सात सदस्यीय सर्वे टीम के लीडर बालकृष्ण मीणा ने बताया कि यह कंपनी केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के अधीन कार्य करती है. राज्य सरकार ने इस कंपनी को सर्वे का जिम्मा दिया है. कहलगांव में चार दिनों तक सर्वे का काम चलेगा. उन्होंने बताया कि साहिबगंज से बक्सर के बीच की जानकारी एकत्रित कर कंपनी के विशेषज्ञ रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपेंगे. सर्वे का काम लगभग डेढ़ माह तक चलेगा.