भागलपुर : भागलपुर और आसपास के जिलों के लिए खुशखबरी है. विदेश मंत्रालय राज्य में दूसरे फेज के विस्तार में दो अलग-अलग जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलेगा. इन दो केंद्रों में भागलपुर जिले का भी नाम शामिल है. पटना से भागलपुर के बीच की दूरी और प्रमंडल होने के नाते मंत्रालय यहां पर केंद्र के खोलने को लेकर गंभीर है. मंत्रालय पासपोर्ट सेवा केंद्र के खोलने को लेकर कंसलटेंसी एजेंसी से सर्वे भी करवा रही है. एजेंसी अपनी सर्वे की रिपोर्ट सीधे मंत्रालय को सौपेंगी.
Advertisement
भागलपुर में भी जल्द खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र खुशखबरी
भागलपुर : भागलपुर और आसपास के जिलों के लिए खुशखबरी है. विदेश मंत्रालय राज्य में दूसरे फेज के विस्तार में दो अलग-अलग जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलेगा. इन दो केंद्रों में भागलपुर जिले का भी नाम शामिल है. पटना से भागलपुर के बीच की दूरी और प्रमंडल होने के नाते मंत्रालय यहां पर केंद्र […]
राज्य में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में स्थित है. वहीं पासपोर्ट सेवा केंद्र पटना के आशियाना नगर और दरभंगा में है. इन केंद्रों पर पासपोर्ट आवेदन का दबाव अधिक है. राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले आवेदन की स्थिति की बात करें तो शीर्ष 10 की सूची में भागलपुर का भी नाम है. सबसे अधिक आवेदन सीवान, गोपालगंज, पटना, छपरा जिलों से होते हैं.
क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिसर सह क्षेत्रीय निदेशक (इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन) शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र के दूसरे फेज के विस्तार को लेकर विदेश मंत्रालय की स्टडी चल रही है. भागलपुर में भी केंद्र के खुलने की पूरी संभावना है. केंद्र के खुलने से भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को फोटोग्राफी करवाने के लिए पटना जाना होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement