नारायणपुर : पंजाब के लुधियाना से अपहृत नाबालिग लड़की की खोज में शुक्रवार को लड़की के पिता जदयू नेता शबाना दाउद के साथ भवानीपुर थाना पहुंचे. लड़की के पिता ने भवानीपुर पुलिस को बताया कि नारायणपुर निवासी नरेश पासवान के पुत्र सूरज पासवान ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. इसके बाद उसे नारायणपुर ला कर जबरन उससे शादी कर ली. उसके यहां आने की भनक लगने पर सूरज पासवान लड़की को लेकर फरार हो गया.
शबाना दाउद ने कहा कि एक नाबालिग लड़की की शादी जबरन करा दी गयी और नारायणपुर के मुखिया नरेंद्र कुमार इसके गवाह बन गये. उन्होंने कहा कि सूरज भवानीपुर थाना के चौकीदार देवानंद पासवान का भतीजा है. कुछ दिन पहले आरोपी युवक लड़की के साथ उसी के घर पर रह रहा था. लड़की के अपहरण की प्राथमिकी उसकी मां ने लुधियाना के संबंधित थाने में दर्ज करायी है. शबाना दाउद ने नवगछिया पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया.