Advertisement
राजभवन में कुलपतियों की बैठक आज, संसाधन नहीं, तो रद्द करें कॉलेज की मान्यता
भागलपुर: राजभवन ऐसे संबद्ध कॉलेजों पर सख्ती बरतने का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया है, जो संसाधन विहीन हैं. राजभवन ने कहा है कि जितने भी संबंधन प्राप्त कॉलेज हैं, उनके संसाधन की जांच करें. जहां संसाधन नहीं है या कम है, उनका संबंधन रद्द कीजिए. अभी तक संबद्ध कॉलेजों की विवि द्वारा करायी गयी जांच […]
भागलपुर: राजभवन ऐसे संबद्ध कॉलेजों पर सख्ती बरतने का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया है, जो संसाधन विहीन हैं. राजभवन ने कहा है कि जितने भी संबंधन प्राप्त कॉलेज हैं, उनके संसाधन की जांच करें. जहां संसाधन नहीं है या कम है, उनका संबंधन रद्द कीजिए. अभी तक संबद्ध कॉलेजों की विवि द्वारा करायी गयी जांच की रिपोर्ट भी शनिवार की बैठक में उपलब्ध कराने कहा गया है.
शनिवार को राजभवन में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व प्रतिकुलपतियों की बैठक होगी. इसमें 18 जनवरी को हुई बैठक में मिले निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की जायेगी. नैक से मूल्यांकन कराये जाने को लेकर चल रही प्रक्रिया की रिपोर्ट भी मांगी गयी है.
टीएमबीयू सौंपेगा रिपोर्ट
विवि सूत्रों के मुताबिक 18 जनवरी को हुई बैठक में एकेडमिक कैलेंडर पर प्रमुखता से चर्चा हुई थी और इसे लागू करने का निर्देश दिया था. इस पर भागलपुर विवि ने लागू कर लिये जाने की रिपोर्ट सौंपेगा. शिक्षकों की 100 प्रतिशत उपस्थिति व कक्षा में पांच घंटा शिक्षकों के रुकने को लेकर बैठक किये जाने और शिक्षकों को दिशा-निर्देश देने की रिपोर्ट सौंपी जायेगी. विवि व कॉलेज के नैक से मूल्यांकन को लेकर जो रिपोर्ट तैयार हुई है, उसमें कहा गया है कि टीएमबीयू में पांच कॉलेजों का मूल्यांकन हो चुका है. विवि व पीजी विभागों के मूल्यांकन के लिए नैक की पीयर टीम गठित हो चुकी है और मूल्यांकन करने की तिथि भी निर्धारित हो चुकी है. एसएम कॉलेज का मूल्यांकन कतार में है. सीबीसीएस लागू हुआ है या नहीं पर विवि अपना पक्ष यह रखेगा कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पीजी के सेकेंड सेमेस्टर से इसे लागू किया जायेगा. विवि को वित्त की स्थिति, उपयोगिता प्रमाणपत्र, 31 मार्च 2016 तक फैकल्टी पोजिशन पर भी रिपोर्ट जमा करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement