भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में तैनाती पाये एक चिकित्सक के गायब होने के बाद उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गयी है. वर्ष 2015 में मायागंज हाॅस्पिटल के मेडिसिन विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार की नियुक्ति हुई थी.
वह लगातार अपनी ड्यूटी से गायब रहे. हाॅस्पिटल प्रशासन ने डॉ कुमार को फरार मान, इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग पटना काे दे दी. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि डॉ मनोज कुमार के खिलाफ आरोप प्रपत्र क गठित करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग से आ गया है. जल्द ही उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर कार्यवाही शुरू हो जायेगी.