11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान को गोली मारी, गंभीर

जमीन विवाद. पीरपैंती थाना क्षेत्र के जाली टोला में हुई घटना थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के जाली टोला निवासी किसान बल्ली मंडल (55) को बुधवार की देर रात करीब 12:30 बजे गोली मार दी गयी. गोली उसके पेट के बांयी ओर लगी. उस वक्त वह अपने वासा पर सोया था. पीरपैंती : बल्ली ने […]

जमीन विवाद. पीरपैंती थाना क्षेत्र के जाली टोला में हुई घटना

थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के जाली टोला निवासी किसान बल्ली मंडल (55) को बुधवार की देर रात करीब 12:30 बजे गोली मार दी गयी. गोली उसके पेट के बांयी ओर लगी. उस वक्त वह अपने वासा पर सोया था.
पीरपैंती : बल्ली ने पुलिस को बताया कि वासा के सामने जल रही रोशनी में उसने गोली मार कर भागते हए केशव मंडल व प्रयाग ठाकुर को पहचाना. गोली की आवाज सुन कर पड़ोसी और ग्रामीण जुट गये. लोगों ने पीरपैंती थाना को सूचना दी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचाया. जख्मी के भाई वासुदेव मंडल ने बताया कि बुधवार को दिन के करीब 11 बजे बल्ली टीन का चदरा लाने बाराहाट गया था.
शाम करीब छह बजे वापस लौटा था. उसके भाई ने अपने वासा के सामने बांस की घेराबंदी करायी थी. इसका प्रयाग ठाकुर व पंकज ठाकुर विरोध करता था. शाम के करीब चार बजे जब वासा पर कोई नहीं था, उस समय पंकज ठाकुर वहां पहुंचा और घेराबंदी करने के लिए उसे गाली-गलाैज भी किया. वासुदेव का कहना है कि कटिहार जिले में उसके नाना का घर था. नाना को पुत्र नहीं है. उन्हाेंने बल्ली सहित सभी भाइयों को सात एकड़ 33 डिसमिल जमीन दी थी. इसका उसके नाना के गोतिया केशव मंडल व दीपनारायण मंडल विरोध करते थे. उनलोगों ने कई बार फसल काटने से रोकने का भी प्रयास किया था.
इधर घटना की सूचना पाकर बनारस में रेलवे में कार्यरत घायल बल्ली के पुत्र चंदन मंडल व पुत्रवधु रंजना भारती, भतीजा राधाकांत मंडल व उसकी पत्नी ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने और अपने जान माल की सुरक्षा की मांग की है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : पीरपैंती के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घायल बल्ली ने मायागंज अस्पताल में फर्द बयान दिया है. उसने जाली टोला के रघुवीर मंडल, प्रयाग ठाकुर व पंकज ठाकुर, केशव मंडल, विक्रम मंडल व दीपनारायण मंडल को गोली मारने के मामले में आरोपी बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें