भागलपुर: आपके पास अगर कोई बैंक खाता नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. शीघ्र ही हर लोगों का अपना बैंक अकाउंट होगा. ग्राहकों को अपने घर से 15 मिनट की दूरी पर जमा, निकासी व भुगतान जैसी सुविधा मिलेगी. इसको लेकर विशेष बैंक स्थापित किया जायेगा. ग्राहकों को यह सुविधा रिजर्व बैंक के गाइड लाइन के तहत मिलेगा और बैंकों को अगले दो साल एक जनवरी 2016 तक में टारगेट पूरा कर लेना है. अधिकारियों के मुताबिक 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का खाता खोल कर बैंकों से जोड़ा जायेगा.
30 फीसदी घर-परिवार को बैंकों से जोड़ना है बाकी : जिले के हर घर-परिवार को बैंक से जोड़ने का टारगेट अबतक पूरा भी नहीं हो सका है,नया टारगेट मिल गया है. इस बार जो टारगेट मिला है वह पहले से भी ज्यादा कठिन है.मोटे तौर पर छह लाख में से अबतक 70 फीसदी ही घर-परिवार को बैंकों से जोड़ा जा सका है. इसे हर हाल में वित्तीय वर्ष में पूरा करना है. बैंकों के पास तीन माह का वक्त है और शेष 30 फीसदी घर-परिवार का खाता खोल उन्हें बैंकों से जोड़ना है.