Advertisement
पंचायत चुनाव : जीत के लिए साम, दाम, दंड, भेद
मतदाता ने सरकारी स्कूल में जम कर खाया भोज ऋषि, भागलपुर. सन्हौला प्रखंड के अमडंडा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी ने अपनी चुनावी रैली के बाद खुलेआम भोज दिया. सरकारी विद्यालय के प्रांगण में दिये भोज में ग्रामीणों ने भरपेट खाया. रोचक बात यह रही कि सार्वजनिक भोज को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन […]
मतदाता ने सरकारी स्कूल में जम कर खाया भोज
ऋषि, भागलपुर. सन्हौला प्रखंड के अमडंडा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी ने अपनी चुनावी रैली के बाद खुलेआम भोज दिया. सरकारी विद्यालय के प्रांगण में दिये भोज में ग्रामीणों ने भरपेट खाया. रोचक बात यह रही कि सार्वजनिक भोज को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन पर काम कर रही एजेंसी को भी भनक तक नहीं लगी. सरकारी विद्यालय में चुनावी दावत के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी भी बेखबर रहे. ऐसे में आचार संहिता उल्लंघन पर नकेल डालने की प्रशासनिक दावे की पोल खुल गयी.
मंगलवार को रैली के बाद हुआ भोज
सनहौला प्रखंड की अमडंडा पंचायत में छठे चरण में 14 मई को चुनाव होना है. यहां मुखिया पद पर पूनम देवी चुनाव लड़ रही हैं. मंगलवार को प्रत्याशी पूनम देवी व उसके पति पवनदेव पोद्दार ने चुनावी रैली का आयोजन किया.
गांव में जन संपर्क अभियान करने के बाद सभी समर्थकों को सनहौला प्रखंड के मध्य विद्यालय अमडंडा में बुलाया गया. वहां पर पहले से ही भोज की तैयारी चल रही थी. हलवाई विद्यालय के प्रांगण में पुरी, सब्जी, चावल आदि व्यंजन बना रहे थे, तो दूसरी तरफ ग्रामीण भी जमीन पर बैठ कतारबद्ध हो भोजन का आनंद ले रहे थे. भोज स्थल के पास प्रत्याशी ने अपने बैनर को लगा रखा है, ताकि मतदाता खाना खाने के साथ उनके चुनाव चिह्न को भी अपने जेहन में रख लें.
यह है नियम और हुआ उल्लंघन
नियम: मुखिया प्रत्याशी 40 हजार रुपये तक खर्च कर सकता है. किसी तरह के आयोजन के लिए निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति लेना भी आवश्यक है.
उल्लंघन: प्रत्याशी की ओर से आयोजन के लिए किसी तरह का कोई अनुमति नहीं ली गयी.
स्कूल में भोज, डीइओ को नहीं लगी भनक
शिक्षा मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी सरकारी स्कूल या परिसर में न तो किसी तरह का कोई बराती का ठहराव होगा और न ही किसी तरह को भोज या कोई आयोजन किया जायेगा. मगर जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबू चौधरी को इस बात की भनक नहीं लगी. उन्होंने मामले पर जांच कराकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गयी.
सनहौला प्रखंड के अमडंडा पंचायत में मुखिया पद प्रत्याशी ने सरकारी स्कूल में भोज किया है तो यह बिलकुल गलत है. इस बारे में साक्ष्य मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेेगी. रैली के बाद स्कूल में भोज करने को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गयी थी.
अरुणाभ चंद्र वर्मा, एसडीओ, कहलगांव
वोट नहीं देने पर की पिटाई, विरोध में जाम
प्रदीप विद्रोही, कहलगांव. एकचारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवदानी पटेल पर आरोप है कि उन्होंने मतदान के दूसरे दिन अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ रसलपुर गांव पहुंच कर दर्जनों महिला व पुरुषों की जम कर पिटाई की. घायलों ने बताया कि ग्रामीणों के जुटने पर धमकी देते हुए
शिवदानी पटेल ने कहा कि वोट नहीं देने पर तुम लोगों को मार पड़ी है. अगर चुनाव हार गया तो इसका परिणाम तुम लोगों को भुगतना पड़ेगा. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से ही एकचारी-मोहनपुर महगामा पथ 10 घंटे जाम कर दिया. एसडीपीओ ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम टूटा.
टायर व पुतला जला किया विरोध
घायल ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया प्रत्याशी ब्यूटी पटेल के पति व पूर्व मुखिया शिवदानी पटेल ने अपने समर्थकों के साथ मारपीट की. शिवदानी ने अपने दो दर्जन समर्थकों के साथ मतदान के दूसरे दिन बुधवार की सुबह सात बजे घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से ही एकचारी-मोहनपुर महगामा पथ जाम कर दिया.
दोपहर में पुलिस द्वारा जाम हटाने के प्रयास को दोबारा धक्का तब लगा जब आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला कर शिवदानी पटेल का पुतला जला कर विरोध किया. घटनास्थल पर एसडीपीओ रामानंद कौशल सहित कहलगांव व रसलपुर के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं. प्रशासन के समझाने पर भी आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने. अंततः देर शाम पांच बजे के करीब एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के दबंगों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम टूटा व आक्रोशित ग्रामीण मानें. दिन भर गांव और सड़क पर तनाव की स्थिति बनी रही.
हर चुनाव में करते हैं दबंगइ
हर चुनाव में अपनी दबंगइ के लिए मशहूर व कुख्यात शिवदानी पटेल व उनके समर्थकों के मार से गंभीर रूप से घायल रसलपुर गांव के नवीन कुमार मंडल, महेंद्र मंडल, संजय मंडल, धनंजय मंडल, कंचन देवी, रेशमा देवी, किरण देवी, रिंकी कुमारी, कोमल कुमारी, इंदु देवी, जय सूर्या कुमार, राज कुमार ने बताया कि सुबह शिवदानी पटेल अपने रिश्तेदार व समर्थकों के साथ लाठी-डंडा लेकर आया और कहा कि तुम लोग हमको वोट नहीं दिये हो और घेर कर बुरी तरह पीटने लगा.
घर की महिलाओं को भी आंगन में ही पीटने लगा. शोर करने पर भीड़ जुटने के बाद भी वह धमकी देते हुए गया. इंदु देवी ने बताया कि मेरे दोनों बेटे जयसूर्या व राजकुमार को पीटने के बाद कहता गया की अभी तो कम मार लगी है. चुनाव हार गया, तो दोनों बेटे को चटनी बना कर खा जायेंगे.
15 लोगों को बनाया आरोपी
रसलपुर के घायल महेंद्र मंडल ने घटना के संबंध में लिखित तौर पर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के समक्ष कहलगांव के थानाध्यक्ष एस बैद्यनाथन से शिकायत की. शिकायत में शिवदानी सहित 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. गंभीर रूप से घायल नवीन कुमार व संजय मंडल सहित दो अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में चल रहा है. शेष घायलों का इलाज गांव के ही क्लिनिक में हुआ.
कोट:-
रसलपुर की घटना की जांच शीघ्र पूरी कर घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी 48 घंटे के अंदर की जायेगी. दबंग पूर्व मुखिया शिवदानी पटेल की पुरानी अपराध की कुंडली पुनः खंगाली जायेगी व फिर से सीसीए लगाने की अनुशंसा की जायेगी.
रामानंद कुमार कौशल, एसडीपीओ, कहलगांव
इधर, गोली मार कर युवक की हत्या
कहलगांव : कहलगांव थाना अंतर्गत श्यामपुर पंचायत के कलगीगंज से सड़कपुर जाने वाली मार्ग पर चंपा पोखर के पास देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे एक 24 वर्षीय युवक की कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
सड़कपुर गांव के वीरेंद्र मंडल का 24 वर्षीय पुत्र अंबिका मंडल अपने गांव से निकल कर कलगीगंज की ओर पोखर के पास उसे कनपट्टी में गोली मार दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अंबिका दरभंगा एग्रीकल्चर कॉलेज में वोकेशनल ट्रेनिंग कर रहा था. दो दिन पूर्व पंचायत चुनाव को लेकर किसी अपने के बुलावे पर गांव आया था. घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद कौशल कहलगांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एस बैद्यनाथ, सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार पहुंचे और जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि युवक की गोली मार कर हत्या की गयी है. मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगाला जायेगा और अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement