29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जुलाई से ट्रेनों में खत्म हो जायेगा वेटिंग का झंझट

ललित किशोर भागलपुर : अगर आप आये दिन ट्रेन में सफर करते हैं, तो ये खबर आप के लिए है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु लगातार रेलवे की शक्ल बदलने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में रेलवे विभाग एक जुलाई से कई बदलाव करने जा रहा है. यह जानकारी देते हुए रेलवे के एक […]

ललित किशोर
भागलपुर : अगर आप आये दिन ट्रेन में सफर करते हैं, तो ये खबर आप के लिए है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु लगातार रेलवे की शक्ल बदलने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में रेलवे विभाग एक जुलाई से कई बदलाव करने जा रहा है. यह जानकारी देते हुए रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जुलाई से हो रहे बदलावों से ट्रेनों की यात्रा बेहतर हो जायेगी. अधिकारी के मुताबिक ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की सफाई पर भी रेल मंत्री का विशेष जोर है.
जो 10 बड़े बदलाव हो रहे
ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जायेगा. रेलवे की ओर से चलायी जानेवाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जायेगी.
तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशि होगी वापस.तत्काल टिकट कटवाने के नियमों में भी बदलाव हुआ है. सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी, जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी.
राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा पेपर वाले टिकट नहीं मिलेंगे, बल्कि आपके मोबाइल पर टिकट उपलब्ध होगा.
जल्द ही रेलवे अलग-अलग भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरू करेगा. अभी तक हिंदी और अंगरेजी में ही टिकट मिलते हैं, लेकिन नयी वेबसाइट के बाद अलग-अलग भाषाओं में भी टिकट की बुकिंग की जा सकेगी.
रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी रहती है. ऐसे में शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
भीड़भाड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पिक रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन शुरू करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है.
रेल मंत्रालय राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलायेगा.रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद कर देगा.
सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराये की वापसी होगी. इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपये, एसी-3 पर 90 रुपये, स्लीपर पर 60 रुपये प्रति यात्री कटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें