भागलपुर : गुणवत्तापूर्ण बीज ही खेती का आधार है. ये बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को विश्वविद्यालय ऑडीटोरियम में आयोजित 11 वीं बीज परिषद की बैठक में कही. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन पर जोर देते हुए कहा क्षेत्र विशेष के लिए उपयुक्त व अनुशंसित बीज का अत्पादन करना आज की जरूरत है. इसके पूर्व परिषद की बैठक का उद्घाटन वीसी की अध्यक्षता में निदेशक बीज व प्रक्षेत्र, डॉ केके सिंह ने कराया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधीन सभी कृषि विज्ञान केंद्रों,
कृषि महाविद्यालय व अन्य रिसर्च स्टेशनों ने भाग लिया. वैज्ञानिकों ने तकनीकी सत्र के वार्ता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. इस बार परिषद में खरीफ मौसम के फसलों को ध्यान में रखते हुए बीज उत्पादन व उपलब्धता संबंधित जानकारी साझा की गयी. इसके अलावा उपस्थित निदेशक व अन्य कृषि वैज्ञानिकों का भी सुझाव लिया गया.
इस मौके पर विवि के अधिष्ठाता (कृषि) डॉ अरुण कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा, प्राचार्य, बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमराव, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया, वैज्ञानिकगण एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यक्रम समन्वयक आदि उपस्थित थे.