सुलतानगंज : सुलतानगंज में 6 मई को कृष्णगढ़ मोहल्ले में अधिवक्ता सह बीमा एजेंट नीरज राय उर्फ गुड्डू की डकैती के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. दो अपराधी जख्मी के कारण हिरासत में ले लिये गये हैं. बचे अपराधी की गिरफ्तारी चार दिन बाद भी चुनौती बनी हुई है.
मंगलवार को खगड़िया के पूर्व सांसद अनिल यादव व बिहपुर के पूर्व विधायक ईं0 शैलेंद्र मृतक के घर पहुंच परिवार वालों को सांत्वना दे एसएसपी से मिलने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अविलंब हो. सुलतानगंज ही नहीं पूरे बिहार में अपराधियों का राज कायम है. खगडि़या के पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि महागंठबंधन के विधायक, मंत्री के इशारे पर अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है.मौके पर चंद्रकिशोर शर्मा, आलोक सिंह, आशीष पांडेय, दीनदयाल साह, अश्विनी कुमार, किरण मिश्रा आदि कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.