इंटर रिजल्ट. ताड़र कॉलेज ने चौथी बार बाजी मारी, इंटर स्तरीय स्कूल सजौर सबसे आगे
Advertisement
संबद्ध ने अंगीभूत कॉलेजों को पछाड़ा
इंटर रिजल्ट. ताड़र कॉलेज ने चौथी बार बाजी मारी, इंटर स्तरीय स्कूल सजौर सबसे आगे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जारी साइंस के रिजल्ट में सर्वाधिक फर्स्ट डिवीजन देकर ताड़र कॉलेज ताड़र ने चौथी बार जिले में सर्वाधिक टॉपर देने का रिकॉर्ड बनाये रखा. दूसरी ओर अंगीभूत कॉलेजों में टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, […]
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जारी साइंस के रिजल्ट में सर्वाधिक फर्स्ट डिवीजन देकर ताड़र कॉलेज ताड़र ने चौथी बार जिले में सर्वाधिक टॉपर देने का रिकॉर्ड बनाये रखा. दूसरी ओर अंगीभूत कॉलेजों में टीएनबी कॉलेज, बीएन कॉलेज, केएम कॉलेज बिलारी असरगंज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज सहित अन्य दूसरे कॉलेज काफी पीछे हैं.
भागलपुर : शहरी क्षेत्र के नामचीन इंटर स्कूलों में इंटर स्तरीय स्कूल सजौर प्रथम, मारवाड़ी पाठशाला दूसरे व टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल तीसरे स्थान पर है. सबसे से खराब स्थित राजकीय नवस्थापित जिला स्कूल है. यहां एक भी छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास नहीं किया है.
मान्यता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षक छात्रों को मन से पढ़ाते : साइंस के रिजल्ट में फर्स्ट डिवीजन के आधार पर जिले में प्रथम स्थान पर रहे ताड़र कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने इस कामयाबी के लिए कॉलेज के शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज सहित अन्य अंगीभूत महाविद्यालय हैं. दोनों कॉलेजों को नैक से मान्यता भी मिल चुकी है. बावजूद इसके उन कॉलेजों का रिजल्ट मान्यता प्राप्त कॉलेज से पीछे है.
वहां के शिक्षक यह दावा करते हैं कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं. नियमित पढ़ाई होती है. सभी वेतनभोगी शिक्षक हैं. दूसरी तरफ ताड़र कॉलेज एक प्रस्वीकृत संस्थान है. यहां के शिक्षकों को अनुदान भी नहीं मिल पाता है. बावजूद इसके नियमित क्लास करते हुए आठ घंटे तक छात्रों को पढ़ाई कराते हैं. इसका परिणाम भागलपुर जिले में प्रस्वीकृत इंटर कॉलेजों में प्रथम और अंगीभूत कॉलेजों के सामने दूसरे स्थान पर रहा. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. ग्रामीण क्षेत्र स्थित इस महाविद्यालय के गरीब तबके के छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट से गर्व महसूस कराया है.
जिले के टॉप टेन कॉलेज
ताड़र कॉलेज 426
टीएनबी कॉलेज 293
बीएन कॉलेज 209
केएम कॉलेज बिलारी असरगंज 169
मारवाड़ी कॉलेज 168
एसएम कॉलेज 168
एके गोपालन इंटर कॉलेज सुलतानगंज 143
भागलपुर सिटी कॉलेज 142
डीपीएम इंटर स्कूल खहड़ेरा 101
एसडी कॉलेज गौरीपुर81
सबौर कॉलेज सबौर 81
टॉप टेन स्कूल
इंटर स्तरीय स्कूल सजौर28
मारवाड़ी पाठशाला 21
टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल 16
लोकनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगदीशपुर 10
इंटर स्तरीय एसएस गर्ल्स हाई स्कूल नाथनगर09
इंटर स्तरीय लेवल मुसलिम हाई स्कूल08
सरजू देवी बालिका उच्च विद्यालय 08
प्लस टू स्कूल रामपुरडीह 08
मिरजानहाट इंटर स्कूल 04
गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर 04
जिले के लो लेवल टॉप टेन स्कूल
राजकीय नवस्थापित जिला स्कूल0
इंटर स्तरीय मोक्षदा बालिक उच्च विद्यालय 01
प्लस टू शेरमारी हाई स्कूल पीरपैंती 01
बाबा साहब डॉक्टर बीआर आंबेडकर आवासीय स्कूल चंपानगर 01
प्लस टू बाबू उच्च विद्यालय दयालपुर भागलपुर 01
एलएनबीजे महिला कॉलेज बहरामपुर भागलपुर 01
राजकीय ओबीसी गर्ल्स आवासीय हाई स्कूल 02
इंटर लेवल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल 02
प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल जगदीशपुर 02
राम सुंदर इंटर स्कूल रामपुर कहलगांव 02
इंटर स्तरीय स्कूल नूरपुर नाथनगर 03
पिछले साल के रिजल्ट
फर्स्ट डिवीजन देने में टॉप कॉलेजों की सूची
संस्थान फर्स्ट डिवीजन
ताड़र कॉलेज ताड़र 448
टीएनबी कॉलेज 295
केएम कॉलेज बिलारी असरगंज 235
भागलपुर नेशनल कॉलेज 211
एसडी कॉलेज गौरीपुर 182
मारवाड़ी कॉलेज 180
मुसलिम इंटर कॉलेज 165
एसएम कॉलेज 152
भागलपुर सिटी कॉलेज 144
एकेजी इंटर कॉलेज सुलतानगंज 148
एमए महिला कॉलेज नवगछिया 141
सबौर कॉलेज सबौर 121
पिछले साल के शहर के नामचीन स्कूलों की स्थिति
इंटर स्कूल का नाम फर्स्ट
टीएनबी कॉलेजिएट 15
मारवाड़ी पाठशाला 09
जिला स्कूल 08
राजकीय बालिका इंटर स्कूल 05
मिरजानहाट इंटर स्कूल 05
इंटर स्कूल नूरपुर 02
मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल 00
रिजल्ट एक नजर में
फर्स्ट डिवीजन 2928
सेकेंड डिवीजन 6456
थार्ड डिवीजन 795
फेल 4185
पास 16
अपूर्ण 436
कुल 14816
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement