20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में नहीं हो तो ही प्लस टू स्कूल में नामांकन लेती हैं छात्राएं

भागलपुर : इंटर साइंस परीक्षा में मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय की मात्र एक छात्रा ने फर्स्ट डिवीजन से पास किया है. स्कूल की प्राचार्या सुषमा गुप्ता बताती हैं कि अच्छी पढ़ने वाली छात्रा नामचीन कॉलेजों में अपना नामांकन कराती है. जिन छात्राओं का कॉलेज में नामांकन नहीं होता है, या नंबर कम है, वे छात्राएं […]

भागलपुर : इंटर साइंस परीक्षा में मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय की मात्र एक छात्रा ने फर्स्ट डिवीजन से पास किया है. स्कूल की प्राचार्या सुषमा गुप्ता बताती हैं कि अच्छी पढ़ने वाली छात्रा नामचीन कॉलेजों में अपना नामांकन कराती है. जिन छात्राओं का कॉलेज में नामांकन नहीं होता है, या नंबर कम है,

वे छात्राएं ही प्लस टू स्कूल में नामांकन कराती हैं. छात्राएं रेगुलर क्लास करने भी नहीं आती हैं. ऐसे में रिजल्ट कैसे अच्छा होगा. स्कूल प्रशासन प्रयास कर रहा है कि छात्राओं का बढ़िया रिजल्ट हो. इसके लिए छात्राओं की काउंसेलिंग हो. छात्राओं को 75 फीसदी कक्षा में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भी कहा जायेगा. रिजल्ट में किस तरह सुधार हो, शिक्षकों से भी बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें