भागलपुर : विडास प्लस टू स्कूल के बच्चों ने बिहार बोर्ड 12वीं की आइएससी परीक्षा में परचम लहराया है. छात्रा प्रियंका कुमारी को 71 फीसदी अंक अर्जित किया है. इसके अलावा अभिषेक कुमार ने 69 फीसदी, विवेश कुमार 68 फीसदी, सौरभ कुमार 68 फीसदी, निशा कुमारी 67 फीसदी, नीतीश कुमार 66 फीसदी, रूपम कुमार 66 फीसदी, प्रिया कुमारी 64 फीसदी,
मृत्युंजय कुमार 64 फीसदी, आशुतोष कुमार 64 फीसदी, अभिषेक कुमार 64 फीसदी, रूपामणि 63 फीसदी, सोनाक्षी कुमारी 61 फीसदी, अमित कुमार 60 फीसदी, नवदुर्गा कुमारी 60 फीसदी, सपना कुमारी 56 फीसदी, श्वेता कुमारी 55 फीसदी, प्रिंस कुमार 54 फीसदी, राजेश कुमार 54 फीसदी, शिल्पा कुमारी 53 फीसदी, अभिलाषा कुमारी 51 फीसदी. छात्रों के इस कामयाबी पर संस्था के निर्देशक ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.