भागलपुर : भागलपुर नगर निगम का दायरा बढ़ाने का निर्णय राज्य सरकार ने ले लिया है. इस मामले में प्रधान सचिव द्वारा मांगे गये प्रस्ताव पर इसी माह जिला और निगम प्रशासन की बैठक होगी और बैठक में प्रस्ताव पर पर निर्णय कर उसे सरकार को भेज दिया जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के छह मई को भेजे गये निर्देश पर नगर निगम ने दायरा बढ़ाने के लिए प्रस्ताव शुक्रवार को तैयार कर लिया था.
नगर निगम प्रशासन और जिलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित करने की तैयारी भी तेज कर दी गयी है. प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही निगम का दायरा सबौर से जगदीशपुर तक बढ़ जायेगा. नगर निगम ने सीमांकन के लिए एक नक्शा भी तैयार कर लिया है. बढ़े दायरे में सबौर, जगदीशपुर, गोराडीह और नाथनगर का हिस्सा नगर निगम क्षेत्र में आ जायेगा.