अक्षय तृतीया आज. सज-धज कर बाजार तैयार
Advertisement
स्थिर लग्न में करें खरीद
अक्षय तृतीया आज. सज-धज कर बाजार तैयार अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है. सोमवार को तृतीया तिथि होने के कारण लोग सर्राफा व्यवसायी या ऑटो मोबाइल क्षेत्र के सभी शोरूम में मनपसंद आभूषण व गाड़ियों की बुकिंग करा चुके हैं, ताकि अक्षय तृतीय पर खरीदारी में भीड़ से बच सकें. इस बार […]
अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है. सोमवार को तृतीया तिथि होने के कारण लोग सर्राफा व्यवसायी या ऑटो मोबाइल क्षेत्र के सभी शोरूम में मनपसंद आभूषण व गाड़ियों की बुकिंग करा चुके हैं, ताकि अक्षय तृतीय पर खरीदारी में भीड़ से बच सकें. इस बार रियल इस्टेट क्षेत्र में भी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर की घोषणा की गयी है, तो कहीं पर ग्राहकों के स्वागत के इंतजाम किये गये हैं.भागलपुर के सर्राफा बाजार में ग्राहकों को इस बार राजस्थानी पैटर्न के जेवर, सूरत व मुंबई के फैशनवल ज्वेलरी देखने का मौका मिलेगा.
भागलपुर : विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स की ओर से अक्षय तृतीया पर कई प्रकार के उपहारों की घोषणा की गयी है. संचालक विशाल आनंद ने बताया कि अक्षय तृतीया पर 20 हजार से अधिक की खरीद पर सोने का सिक्का मुफ्त, सोने की हर खरीद पर चांदी का नोट मुफ्त दिया जायेगा. साथ ही लकी ड्रॉ भी होगा. इस दिन हर खरीद पर निश्चित उपहार प्रदान किया जायेगा. हरिओम, लक्ष्मीनारायण शोरूम में कई प्रकार के उपहारों की सौगात दी गयी है.
संचालक राजेश वर्मा ने बताया कि सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए एक हजार रुपये से शुरू होकर अधिक से अधिक दाम के आभूषण रहेंगे. इस बार सोना के आभूषण के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट रहेगी. डायमंड के आभूषणों पर 20 प्रतिशत तक की छूट रहेगी. बाकी खरीदारी पर हर ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार मिलेगा. दूसरे सर्राफा कारोबारी आकाश कुमार ने बताया कि उनके यहां पर ग्राहक के बजट के अनुसार जेवर उपलब्ध है. विभिन्न सर्राफा शोरूम में हीरा,
कुंदन, जड़ाऊ, सोने के ज्वेलरी, लक्ष्मी हार, पशली, सोने की घड़ी आदि मिलेगी. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह का कहना है कि भागलपुर में महानगर का प्रचलन अभी शुरू ही हो रहा है, इसलिए लोग हल्के वजन का आभूषण का ऑर्डर दे रहे हैं.
ऑटो मोबाइल क्षेत्र में रौनक
भागलपुर बाजार में भी महानगरीय संस्कृति दिखने लगी है. ऑटो मोबाइल क्षेत्र में विभिन्न शोरूम में अक्षय तृतीया पर वाहनों की बुकिंग करायी गयी है. रामेश्वरम टीवीएस शोरूम के संचालक राजेश सिंहानिया ने बताया कि यहां पर 30 गाड़ी बुकिंग हुई है. 40 से अधिक गाड़ियों की बिक्री होगी. अपाची, विक्टर फिर से लांच किया गया है. स्कूटर में जूपिटर और फोर स्ट्रॉक एक्सल 100 टीवीएस स्पोर्ट्स पर वीआइपी का सुटकेस फ्री मिलेगा. होंडा शोरूम के संचालन अमित कुमार बताते हैं कि उनके यहां 32 बाइक की बुकिंग हुई है.
सबसे अधिक होंडा साइन, लिवो एवं एक्टिवा बुक किये गये हैं. हर गाड़ियों पर पांच वर्ष वारंटी है. टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर पारिजात मिश्रा बताते हैं कि अब तक 35 गाड़ी बुकिंग हुई है, जिसमें सबसे अधिक टिआगो, ज्येष्ठ एवं सफारी स्ट्राॅम बुक किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement