29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाज नहीं मिलने पर हंगामा

सुलतानगंज : तीन माह से अनाज नहीं मिलने पर करहरिया पंचायत के देवधा गांव के उपभोक्ताओं ने रविवार को हंगामा किया. दर्जनों उपभोक्ता रविवार को जब डीलर रामदेव रविदास के पास कूपन लेकर अनाज लेने पहुंचे तो डीलर ने अनाज की आपूर्ति नहीं होने की बात कही. इससे गुस्साये उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. […]

सुलतानगंज : तीन माह से अनाज नहीं मिलने पर करहरिया पंचायत के देवधा गांव के उपभोक्ताओं ने रविवार को हंगामा किया. दर्जनों उपभोक्ता रविवार को जब डीलर रामदेव रविदास के पास कूपन लेकर अनाज लेने पहुंचे तो डीलर ने अनाज की आपूर्ति नहीं होने की बात कही. इससे गुस्साये उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उपभोक्ता दरभंगी मंडल, अजय मंडल, राजन मंडल, सुबोध मंडल, मनोहर मंडल, नंदकिशोर मंडल

, मुकेश कुमार, वकील मंडल, ओजीर मंडल, सिहेंश्वर, चंद्रिका, रघुनंदन, जयराम आदि ने बताया कि कार्ड पर जनवरी तक ही अनाज दिया गया है. कई माह का कूपन डीलर ने रख लिया है. वहीं डीलर ने कहा कि अनाज की आपूर्ति नहीं हुई है. आपूर्ति होने के बाद ही वितरण किया जायेगा. हंगामा के बाद उपभोक्ताओं ने मामले की शिकायत एसडीओ व डीएम से करने की बात कही.

पीडीएस दुकानों का कई माह से नहीं हुई है निरीक्षण : प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र की नौ पंचायतों के डीलरों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान है. उपभोक्ताओं का कहना है कि क्षेत्र की पीडीएस दुकानों का पदाधिकारी औचक निरीक्षण नहीं करते है, जिस कारण डीलर मनमानी करते हैं. डीलर हर बार उपभोक्ताओं को घटिया अनाज देते हैं. उपभोक्ता जब घटिया अनाज लेने से इनकार करते है तो डीलर कहते है कि यही अनाज की आपूर्ति हुई है. कई बार अच्छी क्वालिटी का अनाज उपलब्ध होने के बावजूद घटिया अनाज ही मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें