भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ में शुक्रवार की रात डाका डालने के दौरान अपराधियों ने अधिवक्ता सह एलआइसी एजेंट नीरज कुमार राय (49) को गाेली मार दी. परिजनों ने घायल नीरज को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. वहां से उनको जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार की देर रात नीरज के घर में छह अपराधी डाका डालने घुसे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने छह में दो को
Advertisement
सुलतानगंज में डाका डालने के दौरान वकील को गोली मारी, मौत
भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ में शुक्रवार की रात डाका डालने के दौरान अपराधियों ने अधिवक्ता सह एलआइसी एजेंट नीरज कुमार राय (49) को गाेली मार दी. परिजनों ने घायल नीरज को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. वहां से उनको जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. […]
सुलतानगंज में डाका…
गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी अंकित के पास से पुलिस ने कट्टा, दो गोली और एक खोखा बरामद किया है. बाकी चार अपराधी की तलाश जारी है. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर और सुलतानगंज इंस्पेक्टर केएस आजाद मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड भी वहां बुलाया गया था.
और छत से गिरा अपराधी
नीरज राय की छोटी बेटी सपना ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि परिवार के सभी सदस्य शुक्रवार की रात 11 बजे खाना खाने के बाद सोने चले गये. वह दूसरी मंजिल पर कमरे में सोयी थी. बगल के कमरे में उसके माता-पिता सोये थे. देर रात लगभग डेढ़ बजे उसके कमरे में पंखा गिरने की आवाज आयी. उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि दो लोग उसे पकड़ना चाह रहे थे. सपना ने अपराधी का विरोध किया और दोनों को धक्का दे दिया,
जिससे दोनों अपराधी छत से नीचे गिर गये. उनमें से अंकित नाम के अपराधी की कमर टूट गयी और वह भाग नहीं पाया. हल्ला सुनने पर सपना के माता-पिता भी बाहर निकले, तो एक अन्य अपराधी ने सपना के पिता नीरज राय के सीने में गोली मार दी. सपना की मां को भी अपराधियों ने पीट कर घायल कर दिया. घायल अपराधी अंकित की निशानदेही पर सोनू नाम के अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. वह भी जख्मी है.
सेल का गठन, पीपी और डीपीअो की मदद से डायरी तैयार होगी
डाका के दौरान वकील की हत्या मामले को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए इसमें शामिल अपराधियों को कड़ी और जल्दी सजा दिलाने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर और सुल्तानगंज के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर केएस आजाद की एक टीम बनायी गयी है.
केस का आइओ इंस्पेक्टर को ही बनाया गया है. एसएसपी ने कहा कि मामले में काफी साक्ष्य मिले हैं और आगे साक्ष्य इकट्ठा कर पीपी और डीपीओ से विचार कर ही डायरी तैयार की जायेगी, ताकि स्पीडी ट्रायल के दौरान किसी तरह की कोई अड़चन न आये. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर धारा 396 के तहत केस दर्ज किया जायेगा.
…………………………
मैं खुद इस केस का सुपरविजन कर रहा हूं. दो अपराधी पकड़े गये हैं और चार अन्य की तलाश जारी है. हमारी कोशिश होगी कि सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाये और उनको जल्द सजा दिलायी जाये. यह जघन्य अपराध है और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा और कड़ी सजा दिलायी जायेगी. अपराधियों के खिलाफ डायरी तैयार करने में पीपी और डीपीओ की मदद ली जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी
कृष्णगढ़ निवासी वकील सह एलआइसी एजेंट को अपराधियों ने गोली मारी
घर में डाका डालने आये थे छह अपराधी
वकील की बेटी के धक्का देने से दो अपराधी अंकित व सोनू घायल
घायल अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार की तालाश जारी
आभूषण, कैमरा और कैश बरामद, वकील के शव का हुआ पोस्टमार्टम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement