29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी की इच्छा रह गयी अधूरी

अधिवक्ता नीरज राय की हत्या. मर्माहत है पूरा सुलतानगंज, विधिज्ञ संघ ने की निंदा कृष्णगढ़ में डकैती के दौरान अधिवक्ता सह एलआइसी एजेंट नीरज राय की हत्या से पूरा परिवार शाेक-संतप्त है. मृतक की पत्नी और पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है. सुलतानगंज : कृष्णगढ़ में डकैती के दौरान नीरज राय की हत्या से […]

अधिवक्ता नीरज राय की हत्या. मर्माहत है पूरा सुलतानगंज, विधिज्ञ संघ ने की निंदा

कृष्णगढ़ में डकैती के दौरान अधिवक्ता सह एलआइसी एजेंट नीरज राय की हत्या से पूरा परिवार शाेक-संतप्त है. मृतक की पत्नी और पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है.
सुलतानगंज : कृष्णगढ़ में डकैती के दौरान नीरज राय की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है. उनकी पत्नी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी मेरा सुहाग उजड़ जायेगा. रात का खाना खाकर कर सुबह पति का साथ नहीं मिलेगा. मृत अधिवक्ता नीरज कुमार राय की पत्नी रूबी देवी यह कह कर बार-बार बेहोश हो जाती थी. उसे होश में लाने के लिए परिजन पानी का छींटा मारते थे और ढाढ़स बंधा रहे थे. नीरज की वृद्ध मां सरस्वती देवी बेटे के शव को घर में देख कर दहाड़ मार कर रो रही थी.
पुत्री सपना व सोनम को तो पापा के चले जाने का विश्वास नहीं हो रहा है. बेटी बार-बार दहाड़ मार कर पिता के शव से लिपट जाती थी. बेटी की शादी धूमधाम से करने की पिता की इच्छा अधूरी ही रह गयी. मृतक अधिवक्ता के एकलौते पुत्र अमृतांशु नीरज उर्फ विक्की चेन्नई में इंजीनियरिंग का छात्र है. पिता की हत्या की सूचना पर वह सुलतानगंज के लिए रवाना हो गया है. पिता का साया बेटा पर अब नहीं रहा. भाई पिंटू सहित आसपास के लोग व परिजन घटना से काफी मर्माहत हैं.
घायल अपराधी ने भागने का किया था प्रयास
डकैती व हत्या के बाद लूट के दौरान छत से गिरने से दो अपराधी जख्मी हो गये थे. जख्मी अपराधी अंकित राज उर्फ विमल की कमर टूट गयी थी, जबकि सोनू का पैर टूट गया. इस कारण यह दोनों अपराधी भागने में असमर्थ हो गये. अन्य साथी अपराधियों ने दोनो को लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने सोनू राम को एक झाड़ी में फेंक दिया. जबकि अंकित राज को रास्ते पर ही छोड़ दिया. पुलिस ने पहुंचते ही अंकित राज को गिरफ्तार कर लिया गया. जख्मी अवस्था में अपराधी सोनू राम चार घंटे तक झाड़ी में दर्द से कराहते रहे.
झाड़ी में पड़े सोनू राम की भनक किसी को नहीं लग पायी थी. काफी देर गुजर जाने के बाद दर्द से छटपटा रहे अपराधी पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. नजर पड़ते ही ग्रामीणों ने हो हल्ला किया. तब जाकर पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया. परिजनों ने बताया कि पुत्री ने काफी साहस दिखा कर अपराधियों का सामना किया था. खिड़की से घर में घुसे अपराधी से हाथापाई भी हुई. किंतु पुत्री की हिम्मत नहीं हारी और दो अपराधियों को धक्का दे दिया. जिससे दोनों नीचे गिर कर घायल हो गये.अपराधी ने घर से सारे सामान का समेट को भागने का पूरा प्लान बना लिया था. लेकिन जख्मी होने के कारण सामान व जेवरात नहीं ले जा सके.
सभी का है अापराधिक इतिहास
डाका डालने पहुंचे सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार हुए अपराधी इंद्रपुरी गेस्ट हाउस के पास रहने वाले अंकित के अलावा सोनू पहले भी सुलतानगंज थाना क्षेत्र में ही लूट मामले में जेल जा चुका है. इन दोनों के अलावा डकैती में शामिल अपराधियों में सुल्तानगंज महाजन टोला निवासी आशीष कुमार गुप्ता के साथ ही प्रेमजीत उर्फ अमरजीत, सोनी मंडल और रानू कुमार शामिल हैं.
24 घंटा के अंदर अपराधी की हो गिरफ्तारी, नहीं तो होगा आंदोलन : कांग्रेस: मृतक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या की खबर पूरे सुलतानगंज में आग की तरह फैल गयी. सुबह से ही शुभचिंतकों का उनके घर पर पहुंचना शुरू हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. बेटा अमृतांशु के आने के बाद रविवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. कांग्रेस के प्रदेश डेलीगेट विनय शर्मा ने मृतक अधिवक्ता के घर पर पहुंच कर श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि हत्यारे की 24 घंटा के अंदर गिरफ्तारी पुलिस करे और स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपी काे सजा दी जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कांग्रेस सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज ने घटना की कड़ी निंदा की है.
एलआइसी सेटेलाइट कार्यालय में भी मनाया गया शोक
वरिष्ठ अभिकर्ता नीरज राय सीएम क्लब के मेंबर के साथ लियाफी शाखा सुलतानगंज के अध्यक्ष थे. वे लंबे समय से एलआइसी से जुड़े रहे थे. उनकी हत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया. उनकी मौत पर एलआइसी सेटेलाइट कार्यालय सुलतानगंज के शाखा प्रबंधक चिकू मरांडी सहित कई अभिकर्ता ने शोक व्यक्त किया और दुख की इस घड़ी में ईश्वर से परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की.
वहीं भाजपा के नगर अध्यक्ष डॉ मुनिलाल गुप्ता ने भी हत्या की निंदा करते हुए अविलंब अपराधी की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
पूरे दिन सुलतानगंज में रहा हत्या की चर्चा: पूरे दिन शनिवार को सुलतानगंज में नीरज राय की हत्या से मौत की चर्चा लोगों के बीच होती रही. सरल व मृदुल स्वभाव के नीरज की मौत ने सभी को मर्माहत कर दिया है. परिजनों ने कहा कि 12 घंटा बीत जाने के बाद भी बचे अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पायी है. आसपास के कई घरों में मातम के कारण चूल्हे नहीं जले.
विधिज्ञ संघ ने वकील नीरज कुमार राय की हत्या की निंदा की
जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव संजय कुमार मोदी ने अपराधियों द्वारा शुक्रवार की रात वकील नीरज कुमार राय की घर में घुसकर हत्या करने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है. यह घटना अधिवक्ता की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.
उन्होंने अधिवक्ता की हत्या पर 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर सोमवार को जिला विधिज्ञ संघ प्रशाल में बैठक होगी. इधर सहायक सचिव निशित कुमार मिश्रा ने विधिज्ञ संघ अध्यक्ष से वकील की हत्या मामले में दो दिन कलमबंद हड़ताल रखने की मांग की. इस दौरान सरकार से उचित जांच और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग उठायी जायेगी. उन्होंने इस मामले में ठोस पहल करने की बात कही.
थम नहीं रहे मां,पत्नी व पुत्री का आंसू
चेन्नई से सुलतानगंज के लिए रवाना हुआ अमृतांशु
गोली मारने के बाद निकाला सामान
सपना ने बताया कि उसके पिता को गोली मारने के बाद अपराधियों ने उसे और उसकी मां को पीट कर घायल कर दिया. उसकी मां से जबरन गोदरेज की चाबी लेकर उसे बाथरूम में बंद कर दिया. घायल सपना को किचन में बंद कर दिया. अपराधियों ने गोदरेज से आभूषण, कैश व अन्य सामान निकाल लिया. हल्ला सुनने पर सुल्तानगंज पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची और घायल अंकित को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य अपराधी सोनू को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने आभूषण, सिक्के का थैला और कैमरा बरामद कर लिया है.
पुलिस कर रही है छापेमारी
सुलतानगंज : अधिवक्ता सह एलआइसी एजेंट नीरज राय उर्फ गुड्डू की हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. विधि-व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने परिजनों से पूछताछ की. मामले में दो अपराधी घटनास्थल समीप से ही जख्मी अवस्था में पुलिस गिरफ्त में लिये गये. उनके पास से पुलिस ने लूटे गये सामान भ्ी बरामद किये हैं. पकड़े गये अपराधियों से प्राप्त सूचना के आधार पर चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी जारी है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें