भागलपुर : कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित ने शनिवार को कचहरी चौक से जुलूस निकाला. कचहरी चौक पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने चारोंं को माला पहना कर स्वागत किया. वहीं संजय सिन्हा के खिलाफ कुछ कांग्रेस जन द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि, अनामिका शर्मा, अंजू राय, पंकज सिंह, सोइन अंसारी, मिंटू कुरैशी, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष पूजा आदि ने उनका स्वागत किया.
Advertisement
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष व तीन खंड के अध्यक्षों ने निकाला जुलूस
भागलपुर : कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित ने शनिवार को कचहरी चौक से जुलूस निकाला. कचहरी चौक पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने चारोंं को माला पहना कर स्वागत किया. वहीं संजय सिन्हा के खिलाफ कुछ कांग्रेस जन द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद, […]
कांग्रेस भवन को कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त : संजय. नवनियुक्त नगर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस भवन पर वर्षों से अवैध कब्जे से मुक्त कराया जायेगा. कांग्रेस भवन में जितने भी कमरे है उसे पदाधिकारियों के लिए दिये जायेंगे.
पार्टी को कमजोर करने पर लगे हैं िवधायक : गिरीश
खुद के विरोध में दिये गये बयान के जवाब में कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद सिंह ने कहा कि विधायक अजीत शर्मा खुद पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बुरे दिनों में उन्होंने कांग्रेस को छोेड़ कर बसपा ज्वाइन किया. उन्हाेंने विधायक अजीत शर्मा पर अन्य कई आरोप लगाये.
इस मामले पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैं किसी के सवाल का जवाब नहीं देता. मैं जवाब सिर्फ विधानसभा की जनता को दे सकता हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया. उन्होंने कहा कि मैं गिरीश प्रसाद सिंह को जानता ही नहीं. न ही मेरे विधानसभा क्षेत्र में इस नाम का कोई वोटर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement