भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में घर के सामने सामान रखने को लेकर हुए विवाद में महिला के घर में घुस कर उसके साथ मारपीट और छेड़खानी के साथ ही फायरिंग भी की गयी. बदमाशों ने महिला की बेटी के साथ भी मारपीट की. घायल महिला का इलाज मायागंज अस्पताल में किया गया. बरारी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
और पीटना शुरू कर दिया
बड़ी खंजरपुर निवासी सुशीला देवी ने कहा है कि दो मई की रात लगभग सवा आठ बजे उसके घर के सामने शंकर मंडल ने कुछ सामान रख दिया. इस वजह से आने-जाने में दिक्कत होने लगी.
उसने जब शंकर मंडल से सामान हटाने को कहा, तो शंकर के अलावा शेखर मंडल, राकेश मंडल, वंदना देवी, ववली देवी और प्रिया देवी उसके घर में घुस आये. सभी के हाथ में डंडा, लोहे का रॉड था. शेखर के हाथ में देसी पिस्तौल थी. सभी ने मिलकर सुशीला देवी को पीटना शुरू कर दिया. उसके साथ छेड़खानी भी की. सुशीला की बेटी बीच-बचाव करने आयी तो लोगों ने उसे भी पीट कर घायल कर दिया. हल्ला करने पर सभी उसके घर से भाग निकले. सुशीला देवी के परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में भरती कराया. चार मई को घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.