21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला पुल पर टॉल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली

मैनेजर गिरफ्तार लाइसेंसधारक पर केस ज्यादा टॉल टैक्स वसूलने की ट्रक चालकों ने की थी शिकायत ट्रक चालकों से बकझक की वजह से पुल पर लगता था जाम फर्जी परची पर सामान्य ट्रकों से 120 की जगह वसूले जा रहे थे 160 रुपये एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने अवैध वसूली मामले का किया […]

मैनेजर गिरफ्तार लाइसेंसधारक पर केस

ज्यादा टॉल टैक्स वसूलने की ट्रक चालकों ने की थी शिकायत
ट्रक चालकों से बकझक की वजह से पुल पर लगता था जाम
फर्जी परची पर सामान्य ट्रकों से 120 की जगह वसूले जा रहे थे 160 रुपये
एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने अवैध वसूली मामले का किया खुलासा
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर फर्जी परची पर ट्रकों से ज्यादा टॉल टैक्स की वसूली के मामले का खुलासा हुआ है. सामान्य ट्रकों से 120 की जगह फर्जी परची देकर 160 रुपये वसूले जा रहे थे. इस मामले में टॉल प्लाजा के मैनेजर कृष्ण कुमार ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बिहार पुल निर्माण विभाग से टॉल टैक्स की वसूली का लाइसेंस हासिल करने वाले राजेंद्र सिंह व अन्य चार मैनेजर के खिलाफ बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नयी दर लागू होने का बनाया गया बहाना : एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार यह शिकायत आ रही थी कि सुबह देर तक गाड़ियां शहर में दिख रही हैं और पुल पर जाम लग जा रहा है. टॉल प्लाजा से पता किया गया तो उनका कहना था कि एक मई से टॉल टैक्स की नयी दर लागू हुई है जिस वजह से ट्रक चालक पैसे देने से पहले तर्क करने लगते हैं. इस वजह से ज्यादा समय लग रहा है. एसएसपी ने सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर को जांच की जिम्मेवारी सौंपी.
उन्होंने जगदीशपुर के अलावा उन थानों से पता किया जहां से नो इंट्री खुलने के बाद वाहन निकलते हैं. उन्होंने पाया कि सभी थाना क्षेत्रों से समय से ही वाहन छोड़े जा रहे हैं और समय से ही उन्हें रोक दिया जा रहा है. सिटी डीएसपी चार मई की अहले सुबह तीन बजे पुल पर पहुंचे. उन्हाेंने देखा कि ट्रक वाले टॉल प्लाजा में लगातार बहस कर रहे थे. कुछ ट्रक चालकों ने शिकायत की कि उनसे ज्यादा पैसों की वसूली की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें