भागलपुर : व्यावसायिक कोर्स बीसीए सेमेस्टर पांचवीं का रिजल्ट पांच दिनों में घोषित किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए की कॉपी की जांच आरंभ कर दी गयी है.
Advertisement
पांच दिनों में बीसीए सेमेस्टर पांचवीं का रिजल्ट होगा जारी
भागलपुर : व्यावसायिक कोर्स बीसीए सेमेस्टर पांचवीं का रिजल्ट पांच दिनों में घोषित किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए की कॉपी की जांच आरंभ कर दी गयी है. सब कुछ ठीक रहा, तो दो से तीन दिनों के अंदर सारी कॉपी की जांच होने की संभावना है. […]
सब कुछ ठीक रहा, तो दो से तीन दिनों के अंदर सारी कॉपी की जांच होने की संभावना है. साथ ही रिजल्ट की तैयारी भी चलती रहेगी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि रिजल्ट के प्रकाशन के दो दिनों बाद से ही सेमेस्टर छह के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित की जायेगी.
छात्रों का सहयोग मिलने पर मई के अंत तक अंतिम सेमेस्टर की भी परीक्षा ली जायेगी. जून में रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले बीसीए सेमेस्टर पांचवीं के छात्रों द्वारा रिजल्ट प्रकाशन व सेमेस्टर छह की परीक्षा अविलंब कराने की मांग को लेकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर हंगामा किया था.
इसे लेकर कुलपति की अध्यक्षता में प्रतिकुलपति व छात्रों के बीच वार्ता हुई थी. कुलपति ने 15 दिनों में रिजल्ट व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने का भरोसा छात्रों को दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement