बच्चे की मौत मामला. एसएसपी ने िदया निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का आश्वासन
Advertisement
संजय चौहान ने खत्म किया अनशन
बच्चे की मौत मामला. एसएसपी ने िदया निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का आश्वासन सात माह के पुत्र की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से अनशन कर रहे संजय चौहान ने मंगलवार दोपहर अनशन खत्म कर दिया भागलपुर : सात माह के पुत्र की मौत की न्यायिक जांच की मांग […]
सात माह के पुत्र की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से अनशन कर रहे संजय चौहान ने मंगलवार दोपहर अनशन खत्म कर दिया
भागलपुर : सात माह के पुत्र की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से अनशन कर रहे संजय चौहान ने मंगलवार दोपहर अनशन खत्म कर दिया. बच्चे की मौत की पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच और जांच के उपरांत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर एसएसपी मनोज कुमार ने संजय चाैहान का अनशन खत्म कराया. एसएसपी ने संजय चौहान को जूस पिला कर अनशन खत्म कराया. एसएसपी के साथ एसडीएम कुमार अनुज और सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर भी मौजूद थे. इस दौरान काफी संख्या में संजय चौहान के समर्थक मौजूद थे. संजय चौहान ने बेटे की मौत का कारण शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह की लापरवाही बताया है.
अनशन खत्म किया है मांग नहीं छोड़ी है अनशन खत्म करने के बाद संजय चौहान ने कहा कि उन्होंने अनशन खत्म किया है पर बेटे की मौत की न्यायिक जांच और डाॅ अजय कुमार सिंह के क्लिनिक की एमसीआइ द्वारा जांच की मांग को उन्होंने नहीं छोड़ा है. उन्हाेंने कहा कि न्यायिक जांच की प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है पर वे बच्चे की मौत की जांच जरूर करायेंगे. उनका कहना है कि डॉ की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है और वे इस मामले की जांच कराये बिना नहीं मानेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement