भागलपुर : खलीफाबाग चौक स्थित स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच से 30 हजार रुपये निकाल कर अपने पैदल घर जा रहे उच्च विद्यालय मुंदीचक के कर्मचारी बासुकी प्रसाद उपाध्याय के हाथ से रुपये से भरा थैला छीन कर भाग गये. इशाकचक विषहरी स्थान के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने […]
भागलपुर : खलीफाबाग चौक स्थित स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच से 30 हजार रुपये निकाल कर अपने पैदल घर जा रहे उच्च विद्यालय मुंदीचक के कर्मचारी बासुकी प्रसाद उपाध्याय के हाथ से रुपये से भरा थैला छीन कर भाग गये. इशाकचक विषहरी स्थान के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घटना दोपहर सवा तीन बजे के करीब की है. सूचना मिलते ही इशाकचक पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले
दिनदहाड़े स्कूल कर्मी…
की जांच की. खुद इस मामले की जांच इशाकचक थाना के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह कर रहे थे. मामले में बासुकी प्रसाद उपाध्याय के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि बासुकी प्रसाद उपाध्याय मुंदीचक स्थित उच्च विद्यालय में चपरासी के पद पर हैं.
घरेलू काम के लिए वे खलीफाबाग चौक स्थित एसबीआइ ब्रांच से तीस हजार रुपये सिमेंट वाले झोले में लेकर अपने भाई के साथ इशाकचक स्थित अपने घर जा रहे थे. विषहरी स्थान के पास ये घटना हुई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को मामले का पर्दाफाश हो जायेगा.