28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय में पुलिस बैरक बनाने की तैयारी

भागलपुर : पिछले दिनों छपरा न्यायिक परिसर में हुए बम विस्फोट की घटना को देखते हुए व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा चौक चौबंद करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके तहत व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ायी जायेगी. न्यायालय परिसर में पुलिस बैरक बनाये जायेंगे. बैरक के लिए पर्याप्त जगह के लिए व्यवहार […]

भागलपुर : पिछले दिनों छपरा न्यायिक परिसर में हुए बम विस्फोट की घटना को देखते हुए व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा चौक चौबंद करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके तहत व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ायी जायेगी. न्यायालय परिसर में पुलिस बैरक बनाये जायेंगे. बैरक के लिए पर्याप्त जगह के लिए व्यवहार न्यायालय प्रशासन से बातचीत होगी. पुलिस बैरक में रिजर्व पुलिस बल की संख्या रहेगी,

जो आपात स्थिति से निबटने में सक्षम होंगे. याद रहे कि व्यवहार न्यायालय प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुलिस को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था. इसमें व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा कर्मियों की संख्या खासकर महिला पुलिस की तैनाती करने के लिए कहा गया था. इसके अलावा न्यायालय परिसर की दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने के लिए भी भवन निर्माण विभाग को कहा गया.

इसको लेकर सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर सोमवार को तिलकामांझी दारोगा रोहित कुमार के साथ व्यवहार न्यायालय परिसर का दौरा किया और वहां की पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में वर्तमान में 80 से अधिक पुलिस कर्मी की तैनाती है.

इसके अलावा रिजर्व पुलिस बैरक बन जाने से वहां अतिरिक्त पुलिस कर्मी न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए हो जायेंगे. बैरक के लिए जगह की तलाश हो रही है, जहां पुलिस कर्मी के रहने से लेकर दैनिक कार्यकलाप की सुविधा दी जा सके. उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर के लिए अलग से ओपी (आउट पोस्ट) को लेकर भी प्रयास किया जायेगा. तत्काल में पुलिस बैरक ही काफी कारगर साबित होगा.

सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर ने किया मुआयना

बैरक में रिजर्व पुलिस बल की रहेगी व्यवस्था

व्यवहार न्यायालय प्रशासन से जगह के लिए होगी बातचीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें