भागलपुर: जिले के छह पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ जोनल आइजी के निर्देश पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. बांका एसपी पुष्कर आनंद व नवगछिया एसपी शेखर कुमार को इन छहों इंस्पेक्टरों के विभागीय कार्रवाई के संचालन का जिम्मा डीआइजी संजय सिंह ने सौंपा है.
इसके लिए डीआइजी ने इंस्पेक्टरों की मूल संचिका दोनों एसपी के पास भेज दी है. साथ ही निर्देश दिया है कि पुलिस हस्तक में निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई के संचालनोपरांत मूल संचिका वापस कर दे.
इंस्पेक्टरों पर क्या है आरोप : इन इंस्पेक्टरों पर कांडों के निष्पादन में रुचि नहीं लेने के आरोप हैं. इन छह इंस्पेक्टर के पास कुल 2260 मामले सिर्फ अनुसंधान के लिए लंबित पड़े हैं. सारे मामले इस वर्ष के जनवरी से लेकर सितंबर तक के हैं. कांडों के निष्पादन में पुलिस अफसरों द्वारा बरती जा रही शिथिलता को लेकर जोनल आइजी जितेंद्र कुमार ने विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश डीआइजी और एसएसपी को दिया था.
किसके पास कितना कांड लंबित
1. आरपी वर्मा, इंस्पेक्टर सह सुल्तानगंज थानाध्यक्ष 231 कांड
2. जगदानंद ठाकुर, तत्कालीन पीरपैंती इंस्पेक्टर 186 कांड
3. अमरनाथ तिवारी, तत्कालीन कोतवाली इंस्पेक्टर 667 कांड
4. महफूज आलम, इंस्पेक्टर सह नाथनगर थानाध्यक्ष 667 कांड
5. विनोद कुमार गुप्ता, सदर इंस्पेक्टर 291 कांड
6. कुमोद कुमार, कहलगांव इंस्पेक्टर 236 कांड