बिहपुर : सड़क हादसे में मरे प्रखंड के मड़वा निवासी शिक्षक धरनीधर राय का शव बुधवार की सुबह जब गांव पहुंचा, तो पूरा गांव शोक में डूब गया. पोस्टमार्टम के बाद सुबह जब शव लेकर परिजन गांव पहुंचे तो परिवार के लोगों के विलाप करने लगे. दिवंगत शिक्षक के बड़े भाई शिक्षक मनोरंजन राय व भाभी सहित अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. भाभी मिली राय मड़वा पश्चिम पंचायत की नवर्तमान पंचायत समिति सदस्य हैं.
वर्तमान में वह मुखिया प्रत्याशी भी हैं. बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिका दिवंगत शिक्षक के घर अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. धरनीधर राय प्रखंड के मध्य विद्यालय कुंवर टोला,जयरामपुर में पदस्थापित थे. मंगलवार की देर रात वह भागलपुर स्थित अपने डेरा से मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे. परबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्नवी चौक के पास ट्रक की चपेट में आ गये. इधर पति की मौत की खबर सुनते ही लक्ष्मी देवी बदहवास हो गयी. साल भर पहले ही उनकी शादी हुई थी.