प्रॉपर्टी डीलिंग के सिलसिले में जा रहे थे बांका
Advertisement
स्कूल बस व कार में हुई टक्कर
प्रॉपर्टी डीलिंग के सिलसिले में जा रहे थे बांका शादी घर में गैस िसलिंडर िवस्फोट, 13 लोग झुलसे भागलपुर : सजौर थाना क्षेत्र के मलमला भूलनी टोला गांव में साेमवार शाम एक शादी समारोह में गैस सिलिंडर फटने से 13 लोग बुरी तरह से झुलस गये. मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में सभी जख्मी […]
शादी घर में गैस िसलिंडर िवस्फोट, 13 लोग झुलसे
भागलपुर : सजौर थाना क्षेत्र के मलमला भूलनी टोला गांव में साेमवार शाम एक शादी समारोह में गैस सिलिंडर फटने से 13 लोग बुरी तरह से झुलस गये. मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में सभी जख्मी को इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकाें के अनुसार सभी जख्मी की हालत गंभीर है. अस्पताल में भरती मंटू राय ने बताया कि उनके बेटे मौसम राय की साेमवार को शादी का मंडवा पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. बुधवार को बरात बांका जानी थी. जनरेटर की लाइट गुल होने पर छोटे गैंस सिलिंडर में लाइट जलाने का प्रयास किया जा रहा था. तभी सिलिंडर लीक करने के कारण अचानक आग लग गयी. आस पास जो भी लोग थे,
सभी आग की चपेट में आ गये. आग भड़क कर बगल के मकान के छप्पर में भी लग गयी. इससे वहां भी जो लोग थे, सभी झूलस गये.
घटना में ये झूलसे : मंटू राय, स्वीटी कुमारी, मौसम राय, रीशु कुमार, आयुष कुमार, रानी देवी, लोकेश कुमार, रविश कुमार, मिस्टा देवी, राहुल राय, गुलशन कुमार, क्रांति कुमार, नवेद कुमार बुरी तरह झुलस गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement