28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहपुरा के उपभोक्ताओं ने सीएस विद्युत उपकेंद्र में किया हंगामा

भागलपुर : घंटों बिजली कटी रहने से बहरपुरा के उपभोक्ताओं ने सोमवार शाम लगभग सात बजे सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र में हंगामा किया. स्विच बोर्ड ऑपरेटर(एसबीओ) द्वारा इसकी सूचना फ्रेंचाइजी कंपनी को दी गयी. इंजीनियर के निर्देश पर भीखनपुर फीडर को चालू किया गया. इसके बाद ही प्रदशर्नकारी उपभोक्ता लाैटे. उपभोक्ताओं ने बताया कि शाम […]

भागलपुर : घंटों बिजली कटी रहने से बहरपुरा के उपभोक्ताओं ने सोमवार शाम लगभग सात बजे सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र में हंगामा किया. स्विच बोर्ड ऑपरेटर(एसबीओ) द्वारा इसकी सूचना फ्रेंचाइजी कंपनी को दी गयी. इंजीनियर के निर्देश पर भीखनपुर फीडर को चालू किया गया. इसके बाद ही प्रदशर्नकारी उपभोक्ता लाैटे. उपभोक्ताओं ने बताया कि शाम पांच बजे बिजली बंद हो गयी. शाम सात बजे तक भी नहीं मिली. इस वजह से पानी की दिक्कत होने लगी. फोन करने पर बताया कि लोड शेडिंग में भीखनपुर फीडर को रखा गया है. लोड कम होने के बाद चालू किया जायेगा. इसके बाद उपभोक्ता आक्रोशित हो गये और सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र पहुंच गये और हंगामा किया.

सुबह बदला ट्रांसफॉर्मर : सोमवार को आदमपुर में काली स्थान के नजदीक ट्रांसफॉर्मर बदला गया. इसके बाद देर रात बदले गये ट्रांसफॉर्मर में बिजली का लोड दिया गया. ट्रांसफॉर्मर बदलने आैर लोड देने के समय में घंटा घर फीडर की बिजली कटी रही.
कई इलाके में कटी रही बिजली: सीएम के आगमन को लेकर परिसदन और सैंडिस कंपाउंड के आसपास इलाके सहित जेल रोड व भीखनपुर रोड आदि इलाके के बिजली बंद करके दुरुस्तीकरण कराया. इससे बिजली घंटों कटी थी. सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को पानी को लेकर बनी रही. विक्रमशिला फीडर दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे आती-जाती रही. भीखनपुर की बिजली भी आती-जाती रही. जेल रोड में घंटे बिजली कटी रही. इस तरह से आधा से अधिक शहर की बिजली व्यवस्था चौपट रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें