गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में रविवार की दोपहर अगलगी में पीड़ित हुए सौ से अधिक परिवारों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. अधिकतर पीड़ित लोगों के घरों में लगी आग में नकदी गहने अनाज व कपड़ा तथा दैनिक उपयोग की सामग्री देखते ही देखते जल कर राख हो गये. […]
गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में रविवार की दोपहर अगलगी में पीड़ित हुए सौ से अधिक परिवारों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. अधिकतर पीड़ित लोगों के घरों में लगी आग में नकदी गहने अनाज व कपड़ा तथा दैनिक उपयोग की सामग्री देखते ही देखते जल कर राख हो गये.
करारी तीनटंगा में मेहमान के लिए फूस के बने रसोई घर में रविवार की दोपहर चाय बन रही थी. इस दौरान आग लग गयी और तेज पछुवा हवा होने के कारण देखते देखते आग चारों तरफ फैलती गयी और सैकडों घर राख हो गये. हालांकि सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद नवगछिया से एक दमकल घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया था.
78 घरों के जलने की पुष्टि. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में 78 लोगों के घर जलने की पुष्टि आधिकारिक रूप से की गयी है, लेकिन ग्रामीण डेढ़ सौ के आसपास घर जलने की बात बता रहे हैं. भाजपा नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव ने तत्काल अग्निपीड़ितों को समुचित सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
बोलीं बीडीओ. गोपालपुर बीडीओ डाॅ रत्नाश्रीवास्तव ने कहा कि अंचल कार्यालय के अनुसार 62 घर जले हैं. रविवार की रात्रि एसडीओ के निर्देश पर अग्निपीड़ितों को खिचड़ी बनवा कर खिलाया गया और चूड़ा शक्कर भी वितरण किया गया है. सुबह पेयजल के लिए टेंकर भेजा गया था.पीड़ितों को नकद सहायता के लिए राशि गोपालपुर सीओ के खाते में हस्तांतरित कर दी गयी है, जल्द ही वितरण किया जायेगा.
हरियो में अगलगी, भूसखार खाक : बिहपुर. प्रखंड के हरियो पछियारी टोला में सोमवार को अगलगी की घटना में बौकू ठाकुर का भूसखार जलकर राख हो गया. आग टोले के अन्य मकानों को अपने चपेट में लेती, इससे पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गये.