भागलपुर : सूबे के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री अवधेश सिंह द्वारा स्नेह नवजात शिशु बाल सेवा केन्द्र पर लगे ऑक्सीजन जनरेटर को रविवार की सुबह उद्घाटन किया. दावे के अनुसार, यह जनरेटर सूबे में तीसरा एवं भागलपुर में पहला है. यह हवा से ऑक्सीजन को अलग एवं शेष गैसों को बाहर कर देता है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह जनरेटर एक दिन में 17 से 19 बड़े सिलिंडर ऑक्सीजन बनाता है.
इसके लगने से मरीज को ऑक्सीजन तुरंत दिया जा सकेगा और साथ ही उसमें इंफेक्शन होने का खतरा भी कम हो जाएगा. इस अवसर पर कांग्रेस के महासचिव आजवी बारी, मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ आरके सिन्हा, सुमन सिंह, ध्रुव सिंह, राजेश सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, ललित मंडल, रंजन सिंह, डॉ प्रणव, गुंजन सिंह आदि मौजूद रहे.