11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकुंड में 21 घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान

शाहकुंड : प्रखंड की जगरिया पंचायत के घोरपीठिया भगत टोला में रविवार दोपहर आग लगने से 21 घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पप्पू सिंह, उमेश सिंह, कंपनी सिंह, दिनेश सिंह, शंभू मंडल, शिव मंडल, मुनिलाल मंडल, विपुल मंडल, चुन्नी मंडल, बीगो सिंह, विलाश सिंह, बबलू सिंह, […]

शाहकुंड : प्रखंड की जगरिया पंचायत के घोरपीठिया भगत टोला में रविवार दोपहर आग लगने से 21 घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पप्पू सिंह, उमेश सिंह, कंपनी सिंह, दिनेश सिंह, शंभू मंडल, शिव मंडल, मुनिलाल मंडल, विपुल मंडल, चुन्नी मंडल, बीगो सिंह, विलाश सिंह, बबलू सिंह, राजू सिंह, नतूरी सिंह, संटू मंडल, राजेंद्र सिंह, अमित सिंह, जवाहर सिंह, मंटू सिंह, छोटू मंडल, दिलीप मंडल के घर जले हैं.

आग की चपेट में आने से आठ बकरियां व दो गायें झुलस कर मर गयंी. दो गाय गंभीर रूप से झुलस गयी हैं. इनके अलावा घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर सहित सारे सामान भी जल गये. सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी. सीओ इंद्राणी कुमारी ने बताया कि अग्निपीड़ितों के बीच अविलंब राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा.

गांव की खरीद शक्ति बढ़ने से ही विकास

जमशेदपुर. प्रधानमंत्री ने किया ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का समापन, कई सम्मानित,बाेले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक गांवों की खरीद शक्ति नहीं बढ़ जाती है, तब तक देश का आर्थिक विकास संभव नहीं हो सकता है. देश को आगे लाने के लिए गांव को आगे लाने के साथ ही वहां की खरीद शक्ति को बढ़ाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री रविवार काे जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली पंचायतों और राज्यों को सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री ने लगभग 45 मिनट के भाषण में ग्राम सभा, देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया और गांवों के विकास को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व सरपंच को टिप्स दिये.

प्रभात खबर टाेली4जमशेदपुर

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में बैठ कर सिर्फ योजनाएं नहीं बनेगी, बल्कि राज्यों में जाकर योजनाओं की शुरुआत होगी और वहां लागू भी करायी जायेगी. पहले देश में पंचायत दिवस दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ करता था. लेकिन हमने गांवों में जाकर विभिन्न राज्यों में जाकर ग्राम पंचायतों के लोगों के साथ बातचीत की. पुरानी परंपराओं से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए भारत सरकार ने दिल्ली से बाहर निकल कर जनता जनार्दन के बीच ले जाने का काम किया है, जिसमें सफलता मिली. किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड देने की शुरुआत राजस्थान से की, तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को हरियाणा से शुरू किया. इसके सफल परिणाम सामने आये और लड़के और लड़कियों के अंतर में कमी आयी है. जीवन रक्षा बीमा की शुरुआत पश्चिम बंगाल से की और ग्राम उदय से भारत उदय की पंचायत राज व्यवस्था की शुरुआत मध्य प्रदेश के महू से की और भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड में इसका समापन हो रहा है.

गांव और शहरों की खाई को खत्म करेंगे : प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि भारत गांवों में बसता है. गांव और शहर के बीच की खाई आजादी के बाद से बढ़ती चली गयी.

गांव की खरीद…

इस खाई को समाप्त करने की कोशिश की जानी चाहिए. शहरों में मिलनेवाली सुविधाएं पानी, बिजली, सड़क, इंटरनेट क्या गांवों में नहीं पहुंचनी चाहिए. यही वजह है कि इस बार के बजट को हम लोगों ने गांव का बजट बनाया है.

पांच साल में पंचायत प्रतिनिधि ऐसा कर जायें कि लोग याद रखें : प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल में पंचायत प्रतिनिधियों को कुछ ऐसा कर जाना चाहिए कि लोग उनको याद रखें. संकल्प लें कि गांवों को बदलना है. गांवों के विकास में मजबूत नींव डालने का ऐसा काम करें कि आनेवाली पीढ़ी भी गांवों में उनको और उनके कार्यों को याद करे.

महिला जनप्रतिनिधि संकल्प लें, तो दिखेगा बदलाव : प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 30 लाख जनप्रतिनिधि पंचायतों में है. 40 फीसदी महिलाएं पूरे देश में पंचायतों में जनप्रतिनिधि हैं. अगर वे संकल्प लें, तो निश्चित तौर पर बदलाव संभव हो सकेगा. महिलाओं पर लोगों ने भरोसा किया है.

वे संकल्प लें कि सुरक्षित प्रसव करायेंगी. प्रसव के दौरान किसी भी बच्चे या महिला की मौत नहीं हाेगी. उन्होंने कहा कि अगर एक महिला की मौत 25 से 27 साल में हो जाती है तो पति और परिवार पर क्या गुजरती होगी, यह सोचना चाहिए. ऐसे में महिला जनप्रतिनिधियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे लोग सुरक्षित प्रसव करायेंगी. यहीं नहीं खुले में महिलाएं शौच नहीं करेंगी. इसके लिए भी अगर वे लोग प्रण लें तो जरूर बदलाव आयेगा और हर घर में शौचालय बनाने के अभियान को सफलता मिलेगी. इससे भी विकास की गंगा बहने लगेगी. मिड डे मिल स्कूलों में दिया जाता है.

इसका फायदा बच्चों को मिल रहा है या नहीं, यह देखना होगा और यह सुनिश्चित महिलाओं को करना चाहिए कि वे लोग एक भी बच्चे को कुपोषण का शिकार होने नहीं देंगी. पल्स पोलियो के अभियान में बच्चे छूटे नहीं, इसका ख्याल रखें और गांवों में कोई अपंग या दिव्यांग नहीं हो, इसके लिए इस अभियान को सफल बनायें.

सरकार के पैसे का पाई-पाई हिसाब लें : उन्होंने कहा कि गांवों को काफी पैसा सरकार दे रही है. पैसे का पाई-पाई का हिसाब लें, ताकि गांव का विकास अवरुद्ध नहीं हो सके. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को सचेत रहने की जरूरत है. शिक्षक स्कूल जा रहे हैं या नहीं और बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं तो क्यों नहीं जा रहे, इसका ख्याल रखें.

सबसे ऊंची संसद है ग्राम सभा, उसको मजबूत बनायें : प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे ऊंची संसद ग्राम सभा ही है. ग्राम सभा के बदलाव से देश का बदलाव होगा और विकास गांवों तक पहुंचेगा. पांच साल के लिए हर साल एक अभियान लेकर चलें कि गांव में पानी को बचाना है. सफाई का अभियान चलाना है और सफाई करने के बाद कूड़े से खाद बनाया जाना है, जिसका इस्तेमाल फिर से गांवों के खेतों में ही किया जा सकता है. ग्राम सभा में एक दिन तय हो,

जिस दिन उत्सव का माहौल हो. प्रभात फेरी निकाली जाये, ताकि गांवों तक विकास को पहुंचाने के लिए गांव के बाहर रहनेवाले लोगों को भी विकास से जोड़ा सके. आज गांव में पैसे की कमी नहीं है, बल्कि संकल्प की कमी है. संकल्प के साथ काम किया जा सकता है. एक साल सिर्फ हरियाली के लिए योजना बनायें और काम करें. पानी का इस्तेमाल स्प्रिंकल और ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से हो, यह सुनिश्चित कराया जाये.

हर गांव का जन्मदिन मनायें : प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि हर गांव का जन्मदिन मनायें, ताकि गांवों के विकास की योजना से आम जन को जोड़ा जा सके. इसके लिए जरूरी है कि इकोनॉमी को आगे लाया जाये.

तीन साल में पांच करोड़ परिवार को गैस मिलेगी : प्रधानमंत्री ने कहा कि मां जब चूल्हा फूंकती है और लकड़ी पर खाना बनाती है, तो चार सौ सिगरेट के बराबर का धुआं निकलता है. इस तरह मां के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए तीन साल में पांच करोड़ गैस सिलेंडर सरकार देगी, ताकि मां को बचाया जा सके और जंगल भी इसके माध्यम से बचेगा.

पूर्ववर्ती सरकारों को लिया आड़े हाथ : प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 70 साल होने को है, लेकिन गांवों तक बिजली तक नहीं पहुंची है. पूर्ववर्ती सरकारों को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया. कहा कि 70 साल में लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पायी है.

भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड में अभियान का समापन हो रहा है, अब दिल्ली में नहीं, देश के हरेक इलाके से चलेगी सरकार

पांच साल में पंचायत प्रतिनिधि ऐसा कर जायें कि लोग याद रखें

महिला जनप्रतिनिधि संकल्प लें, तो दिखेगा बदलाव

सरकार के पैसे का पाई पाई हिसाब लें

सबसे ऊंची संसद है ग्राम सभा, उसको मजबूत बनायें

हर गांव का जन्मदिन मनायें

तीन साल में पांच करोड़ परिवार को गैस मिलेगी

मंच पर थे माैजूद : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, थावर चंद्र गहलौत, निहाल चंद, सुदर्शन भगत, राज्य के मंत्री सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा व रंधीर सिंह, सांसद विद्युत वरण महतो, लक्ष्मण गिलुवा मंच पर मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया, जबकि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में चल रही ग्रामीण विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय मंत्री निहाल चंद ने दिया. विशेष आयोजन : पेज 10

कृषि सिंगल विंडो सिस्टम को लांच किया

प्रधानमंत्री ने समारोह में अनगड़ा, रांची से शुरू हो रहे कृषि सिंगल विंडो सिस्टम को लांच किया. कहा कि आज तक उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम सुना था, लेकिन राज्य सरकार कृषि सिंगल विंडो सिस्टम शुरू कर रही है, यह दूसरे राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है. इसका लाभ किसानों काे मिलेगा. यहां एक ही छत के नीचे कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, मृदा जांच, कृषि विशेषज्ञों की सलाह सहित कृषि से संबंधित सभी विषयों की जानकारी दी जायेगी. किसानों को एक ही छत के नीचे सरकार द्वारा चलायी जा रही स्कीम की जानकारी मिल पायेगी.

हाइवे और आइवे से बदलेगी गांव की तसवीर

श्री माेदी ने बताया कि देश को आगे लाने के लिए जैसे हाइवे की जरूरत है, वैसे ही गांवों को इंटरनेट और आइवे से जोड़ना होगा. आइटी के जरिये लोगों को जोड़ने से बदलाव साफ दिखने लगेगा. इसके लिए गांवों में फाइबर अॉप्टिक लगे, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है.

केंद्र व रघुवर सरकार की पीठ थपथपायी

प्रधानमंत्री ने केंद्र और रघुवर सरकार की पीठ थपथपायी. पूरे आयोजन और गरमी के बावजूद लोगों के डटे रहने और सरकार की व्यवस्था की नरेंद्र मोदी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने के लिए भी राज्य सरकार की तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें