11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : पहले चरण की वोटिंग आज

भागलपुर/पटना : राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को वोट डाले जायेंगे. मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. पहले चरण में भागलपुर के दो प्रखंडों बिहपुर और नारायणपुर समेत राज्य के सभी 38 जिलों के 60 प्रखंडों में मतदान होगा. […]

भागलपुर/पटना : राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण में रविवार को वोट डाले जायेंगे. मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. पहले चरण में भागलपुर के दो प्रखंडों बिहपुर और नारायणपुर समेत राज्य के सभी 38 जिलों के 60 प्रखंडों में मतदान होगा. इसके लिए 12568 बूथ बनाये गये हैं. पहले चरण में जिला पर्षद के 124 पदों, पंचायत समिति के 1247 पदों, ग्राम पंचायत मुखिया के 906 पदों, कचहरी सरपंच के 906 पदों के साथ पंचायत सदस्य के 12371 और पंच के 12371 पदों के लिए मतदान होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि पहले चरण में कुल 61 लाख 25 हजार 167 मतदाता हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 3262395, जबकि महिलाओं की संख्या 2862544 है. वहीं, जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 228 है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए हर प्रखंड में अलग-अलग प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं. साथ ही चुनाव कराने के लिए कुल 12568 मतदान दलों का गठन किया गया है. सभी जिलों के एक-एक बूथों से वेबकास्टिंग का निर्देश दिया है. इसे जिला और आयोग के कार्यालय में देखा जा सकता है.
यहां करें शिकायत : मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जो सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक काम करेगा. फोन नंबर : 0612-2506180/2506181 या फैक्स : 0612-2507847 या इ-मेल : secbihar@gmail.com.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें