भागलपुर : कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचकी गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने तीन ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों ठग ग्रामीणों से पेटीएम केवाइसी फार्म भरवा कर 60 से सौ रुपये वसूल रहे थे.
कह रहे थे कि आप लोगों का दो माह के अंदर शौचालय बनवाया जायेगा. इसी बीच ग्रामीण विश्वजीत यादव, तरुण आजाद, गुलशन कुमार, रंजीत यादव, हिमांशु व मनीष आदि ने जब ठग से आईकार्ड की मांग की, तो वे नहीं दिखा सके. इस पर लोगों ने तीनों की जम कर खबर ली और पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों ठग में तातारपुर के सैय्यद अब्दुल सज्जाद, मो शाहनवाज व भीखनपुर बड़ी मसजिद निवासी मो रिजवान हैं. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है.