27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म फेस्टिवल .मांझी द माउंटेनमैन व द लिटिल टेररिस्ट का प्रदर्शन

आलय की ओर से गुरुवार को कला केंद्र में फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ. इसमें पहले दिन दो फिल्में प्रदर्शित की गयी. यह फेस्टिवल 24 अप्रैल तक चलेगा. भागलपुर : आलय की ओर से गुरुवार को कला केंद्र में फिल्म फेस्टिवल 2016 का शानदार आगाज हुआ. 24 अप्रैल तक चलने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन डिप्टी […]

आलय की ओर से गुरुवार को कला केंद्र में फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ. इसमें पहले दिन दो फिल्में प्रदर्शित की गयी. यह फेस्टिवल 24 अप्रैल तक चलेगा.

भागलपुर : आलय की ओर से गुरुवार को कला केंद्र में फिल्म फेस्टिवल 2016 का शानदार आगाज हुआ. 24 अप्रैल तक चलने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, मनोज सिंह, दिवाकर घोष, उदय, प्रो चंद्रेश एवं प्रकाशचंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन केतन मेहता निर्देशित मांझी द माउंटेनमैन व अश्विन निर्देशित शॉर्ट फिल्म लिटिल टेररिस्ट का प्रदर्शन प्रोजेक्टर पर किया गया.
मांझी द माउंटेनमैन गया अंतर्गत गेहलोर गांव के दशरथ मांझी पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने 110 मीटर रास्ता 22 वर्षों में छेनी और हथौड़ी से पहाड़ काट कर बना दिया था. इस फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दिकी एवं राधिका आप्टे की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में गया क्षेत्र के सामंती व्यवस्था पर भी चोट किया. साथ ही ऊंच-नीच की खाई पर गहरा कटाक्ष किया है. फिल्म में गया क्षेत्र के गंवई अंदाज को बखूबी प्रस्तुत किया गया, जिसे देख खासकर बिहार के दर्शक अपनापन महसूस होने से नहीं रोक सके. दूसरी फिल्म लिटिल टेररिस्ट प्रदर्शित की गयी. इसमें एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो पाकिस्तान से बॉल लेने के लिए भूलवश बॉर्डर पार कर हिन्दुस्तान पहुंच गया. इस बच्चे को एक हिन्दुस्तानी परिवार बहुत जद्दोजहद कर बॉर्डर पार कराता है. इस फिल्म ने एक बार एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में एकेडमिक अवार्ड जीता. इतना ही नहीं ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुआ. कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम सुधा एवं चेतन्य प्रकाश ने किया. फेस्टिवल में रंजीत, विक्रम, सलमान अनवर, सूरज, अतुल, रिंकु, मिथिलेश, प्रीतम आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें