14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे तक बंधक बने रहे वीसी धक्का-मुक्की पर उतरे छात्र

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि की ओर से दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न छात्र संगठनों को आमंत्रण नहीं दिया गया था. इस मामले को लेकर छात्र संगठन बुधवार को भड़क गये. कुलपति को चार घंटे तक छात्र संगठन के सदस्यों ने कार्यालय में बंधक बनाये रखा. दाेपहर करीब 2.30 बजे कुलपति अपने अंगरक्षक व विवि […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि की ओर से दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न छात्र संगठनों को आमंत्रण नहीं दिया गया था. इस मामले को लेकर छात्र संगठन बुधवार को भड़क गये. कुलपति को चार घंटे तक छात्र संगठन के सदस्यों ने कार्यालय में बंधक बनाये रखा. दाेपहर करीब 2.30 बजे कुलपति अपने अंगरक्षक व विवि पुलिस के संरक्षण में कार्यालय से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान छात्र

चार घंटे तक…
संगठनों का विरोध तेज हो गया. 10 मिनट तक कुलपति को आधा रास्ते में ही अटके रहे. छात्र संगठनों की ओर से कुलपति के साथ धक्का-मुक्की का भी प्रयास किया गया. पुलिस व अंगरक्षक किसी तरह उन्हें बचाते हुए कार्यालय वापस लेकर आये. घटना के बाद विवि प्रशासनिक भवन में अफरा-तफरी का माहौल था. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर, जगदीशपुर सीओ निरंजन कुमार ठाकुर, तातारपुर, ललमटिया, कोतवाली के थानाध्यक्ष सहित अतिरिक्त पुलिस जवान विवि पहुंचे. विवि प्रशासनिक भवन पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. छात्र संगठनों के नेता अपनी मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर गेट पर डटे रहे और नारेबाजी करते रहे. मामला बिगड़ता देख सीओ व सिटी डीएसपी ने छात्र संगठनों के नेताओं से बात की. मांगों को लेकर छात्र नेताओं को कुलपति से बात करने के लिए मनाया गया.
छात्र संगठन के नेता कुलपति से बात करने उनके कार्यालय गये. करीब 20 मिनट की बातचीत में आमंत्रण नहीं मिलने पर अपना विरोध दर्ज कराया. कुलपति ने छात्र संगठनों को समझाने का काफी प्रयास किया. छात्र संगठनों की एक ही मांग था कि विवि प्रशासन ने आमंत्रण नहीं देकर उन्हें दरकिनार किया है. छात्र नेताओं की ओर से मांग की जा रही थी कि विवि प्रशासन इस गलती के लिए माफी मांगे. वीसी ने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से यह सब नहीं किया गया है. दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन की ओर से जो निर्देश हैं, उसी आधार पर यह सब किया जा रहा है. वीसी ने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से छात्र संगठनों को पास नहीं दिया जा सकता है. इसमें किसी प्रकार की गलती विवि प्रशासन की नहीं है. छात्र संगठन नेताओं ने फिर से विरोध किया और कुलपति कार्यालय से बाहर निकल गये. इसके बाद ही कुलपति अपने कार्यालय से बाहर निकल पाये.
दोपहर 12 बजे प्रगतिशील छात्र संगठन, छात्र समागम, आइसा व पूर्व विवि छात्र नेता के नेतृत्व में कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश किया. परीक्षा विभाग सहित विभिन्न शाखा को बंद कराया. कर्मचारी को विवि से बाहर निकाला. कुलपति कार्यालय के बाहर लगे लोहे के गेट को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान कुलपति अपने कार्यालय में प्रतिकुलपति आदि के साथ बैठक कर रहे थे. आक्रोशित छात्र उसी स्थान पर धरना पर बैठ गये. करीब चार घंटे धरना पर बैठे रहे. इसी दौरान छात्रों ने कुलपति का पुतला भी फूंका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें