भागलपुर : गंगाधाम से बाबाधाम रेल यात्रा की शुरुआत इसी महीने से शुरू हो जायेगी. यह ट्रेन बिहार और झारखंड के राज्य के लिए नया अध्याय जोड़ेगा. ट्रेन किसी समय चलेगी, कितना फेरा होगा इसके लिए मालदा और आसनसोल डिवीजन के पदाधिकारियों में गणन मंत्रणा हो रही है. 28 अप्रैल तक इस ट्रेन के समय सारिणी आ जायेगी. गंगाधाम से इस ट्रेन को बाबाधाम की यात्रा में तीन घंटे का समय लगेगा. अभी बस से बाबा धाम की यात्रा में पांच घंटे का समय लग जाता है
और उपर से सड़क की खराब स्थिति. इस ट्रेन के होने से झारखंड और भागलपुर के लोगों का सफर और आसान हो जायेगी. रेल सूत्रों की मानें तो इस ट्रेन में पहले दो रैक लगेगा. आने वाले दिनों में रैक की संख्या तीन बढ़ने की संभावना है. इस ट्रेन की डेढ़ माह पहले समय-सारिणी बनी थी, इसमें कुछ बदलाव हो इसके लिए दो डिवीजन के पदाधिकारी मंत्रणा करेंगे. सब कुछ ठीक रहा तो इसी महीने इस रेलखंड में रेल की सीटी बजना शुरू हो जायेगा. रेल सूत्रों की मानें तो हाइटेंशन तार का मामला Â बाकी पेज 15 पर
तीन घंटे में भागलपुर से…
भी जल्द ही सलटा लिया जायेगा. इस ट्रेन का उदघाटन कौन करेगा, इसके लिए कोलकाता हेड क्वार्टर द्वारा जल्द सूचना जारी की जायेगी.
समय-सारिणी पर की जा रही मंत्रणा: डीआरएम
मालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अर्गल ने कहा कि इस ट्रेन का समय -सारिणी डेढ़ माह पहले की बन गया था,लेकिन इसे पूरी तरह देखने के लिए आसनसोल और मालदा डिवीजन के बीच बैठक होकर तय किया जायेगा. संभवत: 28 अप्रैल तक समय सारिणी जारी कर दिया जाये. इसी माह यह ट्रेन देवघर के लिए चलने लगे इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है. यह ट्रेन सभी हॉल्ट-स्टेशनोें से होकर देवघर जायेगी.
हॉल्ट में बढ़-जायेगी चहल-पहल, बढ़ेगा रोजगार
ट्रेन के चलने से सुबह से शाम हाॅल्ट पर यात्रियों की चहल-पहल बढ़ जायेगी. इससे रोजगार के भी अवसर खुल जायेगा. जो युवक वेराेजगार हैं, वह छोटे-मोटे दुकान खोलकर अपना रोजगार करेंगे. रेल सूत्रों की माने तो इस ट्रेन के चलने से हॉल्टों को भी सुंदर बनाये जाने की तैयारी है.
मालदा व आसनसोल डिवीजन के बीच मंत्रणा
28 अप्रैल तक भागलपुर-देवघर तक चलने वाली ट्रेन की समय-सारिणी बनकर हो जायेगी तैयार
दो रैक से चलेगी यह ट्रेन
भागलपुर से देवघर के पड़ने वाले हॉल्ट में बढ़ेगी चहल-पहल
टेकानी-बारापलासी होते हुए जायेगी बाबाधाम
भागलपुर से खुलने के बाद इस ट्रेन टेकानी, संझा, जगदीशपुर, हंसडीहा, बारापलासी, म्हारो होते हुए बाबाधाम जायेगी. इस ट्रेन के खुलने से रेल के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. एक टाइम कटनेवाले टिकट के कटने का समय भी बढ़ जायेगी. ट्रेन में सभी यात्री टिकट लेकर यात्रा करें. इसके लिए विभाग पूरी व्यवस्था कर रहा है.