भागलपुर ऑब्स एंड गाइनी सोसाइटी के तत्वावधान में सेमिनार
Advertisement
सरकारी अस्पतालों में मिलेगा गर्भ निरोधक इंजेक्शन
भागलपुर ऑब्स एंड गाइनी सोसाइटी के तत्वावधान में सेमिनार भागलपुर : भागलपुर ऑब्स एंड गाइनी सोसाइटी के तत्वावधान में होटल राजहंस में संगोष्ठी हुई. इस अवसर पर माैजूद स्त्री रोग विशेषज्ञाें ने सूई(इंग्जेक्शन) के जरिये गर्भ निरोधक विधि पर विस्तार से चर्चा की. विशेषज्ञों ने बताया कि इंग्जेक्शन के जरिये महिलाओं को यह गर्भ निरोधक […]
भागलपुर : भागलपुर ऑब्स एंड गाइनी सोसाइटी के तत्वावधान में होटल राजहंस में संगोष्ठी हुई. इस अवसर पर माैजूद स्त्री रोग विशेषज्ञाें ने सूई(इंग्जेक्शन) के जरिये गर्भ निरोधक विधि पर विस्तार से चर्चा की. विशेषज्ञों ने बताया कि इंग्जेक्शन के जरिये महिलाओं को यह गर्भ निरोधक इंग्जेक्शन हर तीन माह में लगाया जाता है, जो कि महिलाओं के मांस में लगाया जाता है. यह तीन माह बाद से सरकारी अस्पतालाें में नि:शुल्क मिलने लगेगा.
बतौर मुख्य वक्ता डॉ सीमा सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित व विश्वसनीय गर्भ निरोधक विधि है. इसे लेने वाली महिलाओं को अनावश्यक गर्भधारण से बचने के अलावा अन्य फायदा जैसे कि एनिमिया से बचाव, गोली लेना भूलने के झंझट से मुक्ति आदि है.
बताैर मुख्य वक्ता डॉ अर्चना झा ने बताया कि अगर महिला गर्भधारण करना चाहेगी, तो तीन माह बाद जब उसे गर्भ निरोधक इंग्जेक्शन लेने का वक्त आये तो उसे नहीं लगवाना होगा. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. कार्यक्रम का संचालन फाॅग्सी ( द फेडरेशन ऑफ आब्स्टेट्रिक एंड गायनीकोलाजिकल सोसाइटीज ऑफ इंडिया) भागलपुर की सचिव डॉ सीमा सिन्हा ने किया.
आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ रोमा यादव ने किया. मौके पर डॉ किरन सिंह, डॉ रेखा झा, डॉ अनीता कुमारी, कोलकाता से आये डॉ एस रॉय मित्रा, डॉ वीणा सिन्हा, डॉ मृदुला साहू, डॉ शैलबाला श्रीवास्तव, डॉ अल्पना मित्रा, डॉ इमराना आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement