भागलपुर : जिस तरह लोग अब दिल्ली के तर्ज पर अपना आशियाना बनाना चाह रहे हैं, वह सब सारी सुविधा अब भागलपुर शहर में मिलेगी. शहर में पहली बार ऐसा होगा कि लोगों को उनके अपार्टमेंट में वाइ-फाइ, सोलर पावर, एंबुलेंस, डॉक्टर की क्लीनिक, ट्रांसपोर्ट से लेकर बढ़ई तक की सुविधा शहर में गार्डेन हाइटस टाउनशिप में मिलने जा रही है. इसको साकार करने के लिए किशोरपुरिया ग्रुप लेकर आया गार्डेन हाइट्स जो कि जीरो माइल में स्थित है.
रविवार जीवनसागर ग्रुप के डारेक्टर अनिल किशोरपुरिया ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विगत दस सालों में रियल स्टेट के क्षेत्र में अद्भुत बदलाव आया है. घर बनाने और सजाने में काफी तब्दीली हुई है. उन्होंने कहा कि गार्डेन हाईटस टाउनशिप में तीन सौ फ्लैट्स हैं और सारे फ्लैट विश्वस्तरीय सुख-सुविधाओं से लैस हैं. पूरे टाउनशिप में पचास प्रतिशत ओपेन एरिया दिया गया. तकरीबन 15 सौ वर्ग फीट में इसका गार्डन है.
एअरकंडीशन, जिम, हेल्थ सेंटर, स्वमिंग पुल, जॉगिंग ट्रैक, योग व मेडिटेशन सेंटर के साथ-साथ एक मंदिर भी है. गार्डन में ग्राउंड, स्वमिंग सीखने के लिए किड्स पुल, बैंडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट के अलावा इंडोर गेम में कैरम, पुल और टेबुल टेनिस है. महिलाओं की शॉपिंग के लिए सुपर मार्केट है. 24 घंटे बिजली और पानी के अलावा बैंक एटीएम की भी सुविधा दी जायेगी. इस मौके पर सेल्स एंड मॉकेटिंग डारेक्टर नवनीत बहती, आर्किटेक्ट अरुप बासु आदि थे. एक स्कीम भी है छह लाख रुपया दें बाकी पेमेंट पोजीशन के बाद दें.