भागलपुर : मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल कोलकाता के नियोनेटालॉजिस्ट डॉ अशोक मित्तल ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के आधार है. यह हमें ऑक्सीजन देकर व कार्बन डाइ आक्साइड का अवशोषण कर हमारी जिंदगी को बचाते हैं. डॉ अशोक मित्तल, पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ सुनील सिंघवी, डॉ एस राय मिश्रा,
डॉ वीणा सिन्हा, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, फाॅग्सी भागलपुर की अध्यक्ष डॉ किरण सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये आठ बच्चों की मांओं की गोद में बच्चा दिया गया, तो उनके पिता को एक-एक पौधा. कार्यक्रम के आयोजक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने अभिभावकों से अपील की है कि जिस तरह वह अपना बच्चा पालेंगे, उसी प्रकार उनको मिले पौधे को लगायें और देखभाल करेंगे.