11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे बचाते हैं लोगों की जिंदगी : डॉ अशोक

भागलपुर : मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल कोलकाता के नियोनेटालॉजिस्ट डॉ अशोक मित्तल ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के आधार है. यह हमें ऑक्सीजन देकर व कार्बन डाइ आक्साइड का अवशोषण कर हमारी जिंदगी को बचाते हैं. डॉ अशोक मित्तल, पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ सुनील सिंघवी, डॉ एस राय मिश्रा, डॉ वीणा सिन्हा, डिप्टी मेयर […]

भागलपुर : मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल कोलकाता के नियोनेटालॉजिस्ट डॉ अशोक मित्तल ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के आधार है. यह हमें ऑक्सीजन देकर व कार्बन डाइ आक्साइड का अवशोषण कर हमारी जिंदगी को बचाते हैं. डॉ अशोक मित्तल, पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ सुनील सिंघवी, डॉ एस राय मिश्रा,

डॉ वीणा सिन्हा, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, फाॅग्सी भागलपुर की अध्यक्ष डॉ किरण सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये आठ बच्चों की मांओं की गोद में बच्चा दिया गया, तो उनके पिता को एक-एक पौधा. कार्यक्रम के आयोजक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने अभिभावकों से अपील की है कि जिस तरह वह अपना बच्चा पालेंगे, उसी प्रकार उनको मिले पौधे को लगायें और देखभाल करेंगे.

और रो पड़ीं डिप्टी मेयर
कार्यक्रम के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ प्रीति शेखर ने मां की गोद में बच्चा और पिता की गोद में पौधा, कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पौधे हमें न केवल जिंदगी देते हैं, बल्कि जिंदगी बचाते भी हैं. और हाल में ही एक पौधे ने ही उनके पति की जान बचायी. यह कहते-कहते डॉ प्रीति रो पड़ी, जिन्हें पास मौजूद महिला चिकित्सकों ने संभाला. कुछ पल के लिए पूरा माहौल गमगीन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें