खरीक : थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में विवाहिता सोनी कुमारी ने दहेज प्रताड़ना से परेशान हो कर रविवार की शाम गले में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. सोनी की मां संगीता देवी जब बेटी को जगाने गयी, तो कमरा अंदर से बंद था. ऊपर से देखा तो अंदर फंदे से वह लटक रही थी.
दरबाजा तोड़ कर जब तक लोग कमरे में घुसे, काफी देर हो चुकी थी. सूचना मिलने पर खरीक पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खरीक के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
माता पिता ने कहा मायके आकर भी पति करता था मारपीट : सोनी की खुदकुशी करने से उसकी मां संगीता देवी और पिता किशोरी शर्मा का रो कर बुरा हाल है. गांव के लोग स्तब्ध हैं. मृतका की मां और पिता ने बताया कि पांच साल पूर्व उन्होंने बेटी की शादी सोनवर्षा के नामो राय के पुत्र मोहन राय के साथ की थी. उस वक्त ससुराल वालों को नकद व अन्य उपहार दिये थे. शादी के बाद उसके पति व उसके घर वाले मायके से दहेज लाने के लिए सोनी को प्रताड़ित करने लगे.
असमर्थता जताने पर वे लोग सोनी के साथ मारपीट करने लगे. दो साल पहले उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि हमलोग उसे तुलसीपुर (मायके) ले आये. तब से सोनी यहीं रह रही थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि सोनी के साथ उसका पति मोहन राय अक्सर तुलसीपुर आकर भी मारपीट किया करता था. पिछले साल सोनी का बड़ा पुत्र जिगर(5) को मां से छीन कर मोहन लेकर चला गया. इसके बाद दहेज प्रताड़ना का मुकदमा न्यायालय में दर्ज कराया.