भागलपुर : पश्चिमी विक्षोभ की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. अब यह शनिवार की देर रात पश्चिमी बिहार में दस्तक देगा. सोमवार को भाेर तक यह मानसून भागलपुर पहुंच जायेगा. इसके दस्तक के साथ ही भागलपुर क्षेत्र के मौसम में बदलाव देखने काे मिलेगा. इस दौरान यहां पर बादलों की गरज के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है.
इसी बीच बुधवार की तुलना में गुरुवार को 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई लेकिन हवा की रफ्तार कम होने से लोगों को थाेड़ी राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा. अधिकतम-न्यूनतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव होता रहेगा. धूल भरी आंधी से राहत :
बुधवार को भागलपुर का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, गुरुवार को 0.9 डिग्री बढ़कर 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बुधवार को 19.6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा गुरुवार को 4.6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही. इससे लोगों को धूल भरी आंधी एवं लू के थपेड़ों से थोड़ी राहत मिली. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा.