10वीं की छात्रा ने नस काटा, सिलिंग के हुक से लटक गयी
Advertisement
तातारपुर के रामसर में दो मौतें
10वीं की छात्रा ने नस काटा, सिलिंग के हुक से लटक गयी संदेहास्पद मौत झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ाई करती थी अर्पिता उर्फ अंजली भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर में किराये के मकान में झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय की 10वीं की छात्रा अर्पिता उर्फ अंजली किचेन में सीलिंग के हुक से लटकती […]
संदेहास्पद मौत
झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय में पढ़ाई करती थी अर्पिता उर्फ अंजली
भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर में किराये के मकान में झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय की 10वीं की छात्रा अर्पिता उर्फ अंजली किचेन में सीलिंग के हुक से लटकती हुई मिली. उसके बायीं हाथ का नस कटा हुआ था जिससे काफी खून निकल चुका था. अर्पिता के परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. अर्पिता के परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है.
लेकिन कुछ ऐसे सवाल सामने आये हैं जो उसकी आत्महत्या पर सवाल उठा रहे हैं. तातारपुर पुलिस सूचना मिलने पर अर्पिता के परिजन का बयान लेने उसकी नानी के घर गयी. रामसर स्थित किराये के जिस मकान के किचेन में अर्पिता फंदे से लटकी मिली उसी मकान के एक
10वीं की…
कमरे में उसकी मां और नानी मौजूद थी. अर्पिता के पिता प्रमोद ने बताया कि अर्पिता की मां और नानी दूसरे कमरे में सो रही थी इसलिए उसे कुछ पता नहीं चला.
तनाव भी नहीं था, किसी से कुछ कहा भी नहीं
अर्पिता के पिता प्रमोद कुमार का कहना है कि सुबह तक वह सब से बात कर रही थी और उसे किसी तरह का तनाव नहीं था. किसी तरह की परेशानी की बात उसने घर में किसी से बताया भी नहीं. घर में किसी को अर्पिता के आत्महत्या करने का कारण नहीं समझ में आ रहा पर सभी कह रहे कि उसने आत्महत्या की है.
पहले नस काटा या पहले फंदे पर लटकी ?
अर्पिता फंदे से लटकती मिली. उसके बायें हाथ का नस कट हुआ था. सबसे बड़ा सवाल यह है कि उसने अगर पहले नस काटा होगा तो उसके बाद खुद को फंदे पर कैसे लटका सकती है. इसी से जुड़ा दूसरा सवाल है कि अगर उसने पहले खुद को फंदे से लटका लिया तो उसके बाद उसने अपने हाथ का नस कैसे काट लिया. उसकी मौत नस काटने से हुई या फंदे पर लटकने से, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पायेगा.
शव को नानी घर क्यों ले गये
अर्पिता उर्फ अंजली रामसर स्थित किराये के मकान में फंदे से लटकती मिली थी. अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत हो जाने के बाद उसके शव को काजवलीचक स्थित उसकी नानी के घर ले जाया गया. रामसर के स्थानीय लोगों का कहना है कि नस काटने से जो खून बहा था उसे पोछने की भी कोशिश की गयी थी.
कुछ और जो सवाल उठ रहे
अर्पिता के घर वालों ने डीएसपी से उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही, ऐसा क्यों?
अर्पिता के गले पर फंदे का हल्का दाग है, तो उसकी मौत दम घुटने से कैसे हो सकती है
तो क्या उसकी मौत नस काटने से हुई
क्या अर्पिता की मौत घर पर ही हो गयी थी
आनन फानन में खून के धब्बों को पोछने की कोशिश क्यों की गयी
उसके शव को वापस उस मकान में क्यों नहीं ले जाया गया जहां वह परिवार के साथ रहती थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement