बरारी पुल घाट में दीपनगर का मयंक डूबा
Advertisement
हादसा. सुबह अर्घ्य देने गया था आनंदराम ढनढनिया सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र
बरारी पुल घाट में दीपनगर का मयंक डूबा बरारी का पुल घाट डेथ प्वॉइंट बनता जा रहा है. बरारी पुल घाट में फिर से एक छात्र डूब गया. इस घाट पर पिछले एक महीने में छह लड़कों की डूबने से मौत हो चुकी है. आनंदराम ढनढनिया सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र था मयंक छात्र का […]
बरारी का पुल घाट डेथ प्वॉइंट बनता जा रहा है. बरारी पुल घाट में फिर से एक छात्र डूब गया. इस घाट पर पिछले एक महीने में छह लड़कों की डूबने से मौत हो चुकी है.
आनंदराम ढनढनिया सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र था मयंक
छात्र का शव नदी से नहीं निकाला जा सका
पिछले एक महीने में छह लड़के पुल घाट में डूब चुके हैं
भागलपुर : बरारी पुल घाट में फिर से एक छात्र डूब गया. इस घाट पर डूबने से होने वाली मौत की संख्या एक और बढ़ गयी. आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर कांग्रेस ऑफिस के पास का छात्र मयंक कुमार गुप्ता उर्फ मुस्की की बरारी पुल घाट में डूबने गया. बुधवार को सुबह लगभग सात बजे वह नदी में डूबा.
उसके बाद से लगातार उसके शव को नदी में खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वह चैती छठ में सुबह का अर्घ्य देने घाट पर गया था. मयंक के पिता अनिल गुप्ता व्यवसायी हैं.
दोबारा नहाने से मना किया था घर वालों ने : मयंक के परिजनों ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे वह अपने बड़े दिव्यांग भाई को बाइक पर साथ लेकर घाट पर गया. उसकी मां और दूसरे परिजन कुछ देर बाद कार से वहां पहुंचे. मयंक ने नदी में स्नान करने के बाद पूजा-पाठ कर चुका था. वहां से लौटने की तैयारी हो रही थी.
कुछ देर बाद मयंक दोबारा नहाने जाने लगा. घर वालों ने उसे दोबारा नहाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना. वह अपने परिजनों से कुछ दूर जाकर नहाने लगा. कुछ ही देर बाद वह डूबने लगा. वह खुद को बचाने के लिए इशारा कर रहा था. वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, तब तक देर हो चुकी थी.
आज भी चलेगा सर्च ऑपरेशन : मयंक के शव को नदी में खोजने को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया था, पर सर्च ऑपरेशन देरी से शुरू हो पाया जिस वजह से ज्यादा समय नहीं मिल पाया. गुरुवार को सुबह से एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा.
पिछले एक महीने में छह डूबे : बरारी का पुल घाट डेथ प्वॉइंट बनता जा रहा है. इस घाट पर पिछले एक महीने में छह लड़कों की डूबने से मौत हो चुकी है. बुधवार को मयंक की डूबने से मौत से पहले एक महीने में पांच की मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement