भागलपुर: बांका के धोरैया प्रखंड की खड़ौधा जोठा पंचायत के मुखिया पति सह भाजपा नेता संजय सिंह के अवैध संबंध को जाननेवाले रिक्शा चालक की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाल निकेतन स्कूल परिसर की है.
मृतक पवन पासवान (35 वर्षीय) धौरेया, (जिला-बांका) थाना क्षेत्र के पटवा का रहनेवाला था. वह इशाकचक के रिक्शा खटाल मालिक मो शहादत की रिक्शा चलाता था और खटाल में ही रहता था.
चाकू और गंड़ासा से 25 बार किया प्रहार : पवन के शरीर पर चाकू और गंड़ासा से करीब 20-25 प्रहार किये गये है. उसकी पीठ व सिर के पीछे के भाग में कई जगहों पर गंभीर जख्म हैं. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू व गंड़ासा बरामद किया है. मामले में पवन की पत्नी बुधो देवी के बयान पर मुखिया पति सह भाजपा नेता संजय सिंह (खड़ौधा जोठा पंचायत की मुखिया मीना देवी के पति), सहयोगी अनिरुद्ध लोहार व दो अन्य महिलाओं पर हत्या का आरोप लगाया है. संजय सिंह भाजपा के धोरैया प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बुधो के मुताबिक गांव की दो महिला से मुखिया पति संजय सिंह का अवैध संबंध है. कई बार पवन ने मुखिया पति को दोनों महिलाओं के साथ देखा था. बुधो का कहना है कि भागलपुर के होटलों में उन दोनों महिलाओं को लाकर मुखिया पति अय्याशी किया करता था. रिक्शा चलाने के दौरान पवन ने कई बार भागलपुर में मुखिया पति को दोनों महिलाओं के साथ होटलों में आते-जाते देखा भी था. पवन ने मुखिया पति से कहा था कि उनकी हरकतों से गांव का वातावरण खराब हो रहा है. धीरे-धीरे मुखिया पति के करतूतों की जानकारी ग्रामीणों को भी हो गयी थी. इस पर मुखिया पति ने पवन को जान मारने की धमकी दी थी. इस बात को लेकर पवन की हत्या की गयी.