भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चल रही कई रेल योजनाओं पर काम धीरे-धीरे चल रहा है और कई योजना मालदा के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद भी बंद है. मालदा डिवीजन के तत्कालीन डीआरएम रविन्द्र गुप्ता के आदेश और टेंडर हो जाने के बाद भी फूड प्लाजा का काम रुका हुआ है. फूड प्लाजा बनाने की योजना सालों से चल रही है,लेकिन इस योजना को अबतक मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है. और कई योजनाएं भी आधी -अधूरी हैं. फूड प्लाजा के लिए लगभग 40 लाख रुपये का आवंटन हुआ है.
ड्रेनेज सिस्टम आधा-अधूरा
स्टेशन परिसर और रेल पटरियों पर लगनेवाले पानी की समस्या के हल के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाने का काम शुरू हुआ, काम भी हुआ. इस ड्रेनेज को रेल परिसर से बाहर नगर निगम के नाला में मिलाना था. इसके लिए एनएच की सड़क को काटने की अनुमति अभी तक एनएच विभाग से नहीं मिल पायी है. इस कारण कार्य आधा-अधूरा पड़ा है. इसके लिए विभाग द्वारा भी कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. ड्रेनेज सिस्टम के लिए भी लगभग 60 लाख की राशि आवंटित है.
बंद वाटर बूथ
दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बने वाटर बूथ से पानी नहीं निकल रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्लेटफॉर्म पर उपस्थित यात्रियों ने कहा कि हमेशा पानी की दिक्कत हो रही है.