भागलपुर : मनाली चौक पर घूरन पीर बाजा मजार के पास सोमवार की दोपहर इशाकचक की विभा देवी से अपराधियों ने 50 हजार रुपये छीन लिये. विभा देवी बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी. रुपये उनके पर्स में थे. घूरन पीर बाबा मजार पहुंचने पर बाइक सवार अपराधियों ने उनकी पर्स झपट ली और तिलकामांझी की ओर भाग निकले. विभा देवी, पति अशोक सिंह ने इस बाबत तिलकामांझी थाना में मामला दर्ज कराया है.
हालांकि तिलकामांझी पुलिस ने इस मामले में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. बता दें कि सोमवार को ही घंटा घर चौक पर बाइकसवार अपराधियों ने खुटहा के किसान राजनारायण झा से तीन लाख रुपये छीन लिये थे. इस मामले में े राजनारायण झा पुलिस की सुस्ती से नाराज हैं. उनका कहना है कि उनसे जहां पैसे छीने गये, वहां कुछ ही दूरी पर पुलिस मौजूद थी.
राजनारायण ने कहा कि पुलिस सक्रिय होती, तो ऐसी घटनाएं नहीं होती. उनका यह भी कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिख रहा है उसी ने उनसे पैसे छीने हैं. इतना कुछ सामने होने के बाद भी पुलिस अभी तक उस संदिग्ध का पता नहीं लगा सकी है.