निर्देश नहीं मानने वाले बीएड कॉलेजों का रजिस्ट्रेशन रद्द भी किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार जिले के कई बीएड काॅलेजों ने एनसीटीइ को डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन पाठ्यक्रम और कुछ ने बीपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवेदन भेजे हैं. नये बीएड कॉलेजों में शुरुआती दौर से ही दोनों पाठ्यक्रम को चालू करने के लिए कहा गया है.
बीएड संकाय अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बताया कि एनसीटीइ ने बीएड कोर्स को लेकर कई रेगुलेशन जारी किया है. इसमें बीएड के साथ-साथ डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन, बीपीएड आदि पाठ्यक्रमों में एक कोर्स बीएड के साथ शुरू करना है. यह सभी बीएड कॉलेजों को अनिवार्य रूप से करना है. जिले के 13 कॉलेजों में बीएड कोर्स कराया जा रहा है.